लोक चेतना दल का चौथा दिन भी आमरण अनशन जारी, अनशनकारी की हुई स्वास्थ्य जांच

शुक्रवार को लोक चेतना दल द्वारा लगातार चार दिनों से जिला समाहरणालय धरना स्थल मुजफ्फरपुर पर आमरण अनशन दस सूत्री मांगों की पूर्ति केलिए जारी है लेकिन जिला प्रशासन की ओर से करवाई नहीं की जा रही हैं तथा अनशनकारी की स्वास्थ गिरती जा रही है आज स्वास्थ जांच केलिए सदर अस्पताल के कर्मी के द्वारा जांच किया गया तथा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने कहा कि जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार हमारी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करती है।

Aug 30, 2024 - 19:21
Aug 30, 2024 - 19:21
 0  621
लोक चेतना दल का चौथा दिन भी आमरण अनशन जारी, अनशनकारी की हुई स्वास्थ्य जांच

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) शुक्रवार को लोक चेतना दल द्वारा लगातार चार दिनों से जिला समाहरणालय धरना स्थल मुजफ्फरपुर पर आमरण अनशन दस सूत्री मांगों की पूर्ति केलिए जारी है लेकिन जिला प्रशासन की ओर से करवाई नहीं की जा रही हैं तथा अनशनकारी की स्वास्थ गिरती जा रही है आज स्वास्थ जांच केलिए सदर अस्पताल के कर्मी के द्वारा जांच किया गया तथा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने कहा कि जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार हमारी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो लोक चेतना दल आगे उग्र आंदोलन करने को विवस होगी जिसका जिम्मेवार जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार होगा। अनशन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रिय महासचिव शकींद्र कुमार यादव ने कहा कि जिला प्रशासन में भ्रष्टाचार एवं लापरवाही चरम सीमा पर है इसके खिलाफ बिहार सरकार भी चुप है जबकि सभी मांगों पर  कार्रवाई हो जाना चाहिए लेकिन अब तक विलंब किस कारण की जा रही है तथा चार दिनों से आमरण अनशन चल रहा है और प्रशासन हमारी मांगों की पूर्ति के लिए कोई ठोस पहल नहीं कर रही है आमरण अनशन स्थल पर मुख्य रूप सेसुनील कुमार सिंह रामनरेश झा प्रमोद कुमार धनवंती देवी मिथलेश देवी रुबेदा खातून अली मोहम्मद हुस्न खातून मोहम्मद सलमान रूबी खातून मोहम्मद इस्माइल उमेश कुमार रोशन झा आदि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow