लॉस एंजिलिस में आग से मरने वालों का आंकड़ा 16 हुआ, 13 लापता
डेढ़ लाख के करीब और लोगों को अनिवार्य रूप से अपने-अपने मकान खाली करने का आदेश दे दिया गया है और अतिरिक्त 1,66,000 लोगों को भी मकान खाली करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। 57 हजार और मकान-दुकानों के भी आग की चपेट में आने का खतरा पैदा हो गया है।
लॉस एंजिलिस (आरएनआई) लॉस एंजिलिस के जंगलों से शुरू हुई आग ने आज शहर के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया है। इस तबाही में मृतकों का आंकड़ा भी अब बढ़कर 16 हो गया है। साथ ही 12 हजार से ज्यादा मकान आदि तबाह हो गए हैं। इनमें कई प्रमुख हस्तियों के मकान भी शामिल हैं। लॉस एंजिलिस की आग की इसलिए भी चर्चा है क्योंकि यह पहली बार है कि जंगल की आग ने पहली बार इतने बड़े इलाके को अपनी चपेट में लिया है। खासकर अमेरिका जैसे देश में जहां तमाम संसाधन और सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन लॉस एंजिलिस की आग ने दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति को भी घुटनों पर ला दिया है।
1. आग बुझाने की तमाम कोशिशें सफल नहीं हो पा रही हैं और उस पर मौसम और मुश्किलें बढ़ा रहा है। दरअसल अमेरिकी मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले हफ्ते और तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।
2. लॉस एंजिलिस में अभी चार तरफ आग लगी है, जिसमें से द पैलीसेड्स फायर 22 हजार एकड़ इलाके में फैल चुकी है और उसमें हजारों घर तबाह हुए हैं। बड़ी संख्या में लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। साथ ही इटन और एल्टाडेना इलाकों में लगी आग भी भड़की हुई है। लॉस एंजिलिस में आग के चलते डेढ़ लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं।
3. 16 मृतकों के अलावा 13 अन्य लोग लापता हैं। लापता लोगों को तलाशना भी अग्निशमन विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।
4. आग अब लॉस एंजिलिस के मैंडेविले कैन्यन इलाके तक पहुंच गई है और इसके सैन फर्नांडो घाटी और ब्रेंटवुड तक पहुंचने की आशंका है। इन इलाकों में भी कई हस्तियां रहती हैं, जिनमें मशहूर अभिनेता आर्नोल्ड श्वार्जनेगर भी शामिल हैं।
5. सांता एना हवाओं ने हालात को बिगाड़ दिया है और कुछ इलाकों में इन हवाओं की गति 100 मील प्रतिघंटे तक पहुंच गई है। ये शुष्क हवाएं आग पर काबू पाने की दिशा में कड़ी चुनौती बनी हुई हैं।
6. डेढ़ लाख के करीब और लोगों को अनिवार्य रूप से अपने-अपने मकान खाली करने का आदेश दे दिया गया है और अतिरिक्त 1,66,000 लोगों को भी मकान खाली करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। 57 हजार और मकान-दुकानों के भी आग की चपेट में आने का खतरा पैदा हो गया है।
7. सात जनवरी के बाद से आग में 39 हजार एकड़ इलाका जलकर तबाह हो चुका है। यह सैन फ्रांसिस्को से भी बड़ा इलाका है। एक अनुमान के मुताबिक लॉस एंजिलिस की आग में अब तक 135 अरब डॉलर से लेकर 150 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। यह अमेरिकी इतिहास में आग से होने वाला सबसे बड़ा नुकसान है।
8. राष्ट्रपति बाइडन ने लॉस एंजिलिस की आग को आपदा घोषित कर दिया है, जिसके बाद लोगों को संघीय सरकार से मदद की उम्मीद है। राष्ट्रपति लगातार लॉस एंजिलिस प्रशासन के संपर्क में हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
9. कनाडा, मैक्सिको ने भी आग बुझाने के लिए मदद भेजी है और बड़ी संख्या में दोनों देशों के फायर फाइटर लॉस एंजिलिस पहुंचे हैं।
10. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय-सैन डिएगो के जलविज्ञानी मिंग पैन ने बताया है कि दक्षिणी कैलिफोर्निया बेहद सूखा है और इस वजह से लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप धारण किया। उन्होंने बताया कि कैलिफोर्निया में इस बार कम बारिश हुई, जिसकी वजह से जमीन और वनस्पति सूखे हुए हैं। यही वजह रही कि आग तेजी से भड़की और सांता एना हवाओं ने इस आग को तेजी से बड़े इलाके में फैलाया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?