लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को मिल रहा है आर्थिक संबल पंचायत मंत्री सिसोदिया

छः करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य किए लोकार्पित

Sep 5, 2023 - 19:34
Sep 5, 2023 - 19:34
 0  459
लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को मिल रहा है आर्थिक संबल पंचायत मंत्री सिसोदिया
लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को मिल रहा है आर्थिक संबल पंचायत मंत्री सिसोदिया

गुना। (आरएनआई) मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लागू होने से प्रदेश की महिलाशक्ति को निश्चित रूप से आर्थिक संबल मिला है,अब छोटे मोटे घर के ख़र्चों के लिए हमारी माताओं बहनों को किसी और पर निर्भर रहना पड़ रहा है।एक हज़ार प्रतिमाह से बढ़कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने बारह सौ पचास रुपये कर दिया है जो धीरेधीरे बढ़कर तीन हज़ार रुपये प्रतिमाह तक की जाएगी।

इस क्रांतिकारी योजना के लिए हम सब को हमारे मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहिए।ये बात प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपने गृह विधानसभा बमौरी के भ्रमण के दौरान मंगलवार को जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कही।

भ्रमण के दौरान उन्होंने लगभग साड़े छह करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया ,साथ ही कई स्थानों पर चल रहे निर्माणकार्यों की गुणवत्ता देखी और निर्माण मैं गति लाने व गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

उन्होंने ग्राम 
झिरी,बीलखेड़ा,बाबडीखेड़ा,डोबरा,डिगडौली,रमपुरिया,मेड़वाडा,लखनाखेड़ी,मामला,जगेश्री आदि गावों में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएँ सुनकर उनका निराकरण किया।

ग्राम झिरी  में 3.11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 4.10 किमी लंबी फ़तहगढ़ से बीलखेड़ा वाया झिरी सड़क का लोकार्पण किया,ग्राम बीलखेड़ा में तीन करोड़ दस लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्टॉपडैम का लोकार्पण किया,इस स्टॉप डैम के बनने से आसपास के क्षेत्र के 190 हैक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेगी।

इसके अलावा उन्होंने कई ग्राम पंचायतों में सीसी खरंजा,स्कूल बाउंड्रीवाल सहित विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष सुश्री गायत्री भील,उपाध्यक्ष श्री बिहारी लोधा,जनपद सीईओ शैलेंद्र यादव भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0