सांसद डॉ० केपी सिंह यादव सहित अन्‍य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाड़ली बहना योजना के स्‍वीकृति पत्र किये वितरित

मुख्‍यमंत्री चाहते हैं कि आप संपन्‍न हों, आत्‍मनिर्भर बनें, सशक्‍त बनें – सांसद

Jun 7, 2023 - 19:45
 0  918
सांसद डॉ० केपी सिंह यादव सहित अन्‍य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाड़ली बहना योजना के स्‍वीकृति पत्र किये वितरित
सांसद डॉ० केपी सिंह यादव सहित अन्‍य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाड़ली बहना योजना के स्‍वीकृति पत्र किये वितरित

गुना। आज सांसद डॉक्टर केपी सिंह यादव द्वारा लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। वार्ड क्रमांक 01 में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को क्षेत्रीय सांसद डॉ के पी सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आप  की चिंता करते हुए 1000 रूपये प्रति माह देने का वादा किया है जो 10 तारीख को पूरा हो रहा है ।

उन्होंने कहा कि जो कार्य पुरुष 10,000  रूपये  में करते हैं, वही कार्य हमारी बहने 1000 रूपये में कर लेती हैं। इसी बात को ध्यान रखते हुए उन्होंने बहिनों को 1000 रूपये प्रतिमाह देने का वादा किया है। जिससे वह संपन्न हो, आत्मनिर्भर बनें, सशक्त बनें। 
इस अवसर पर भाजपा नेता ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर व्यक्ति की हर जरूरत की चिंता करते हुए भोजन से लेकर मकान एवं दैनिक खर्च के लिए लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है, इससे प्रदेश में लिंगानुपात में अभूतपूर्व परिवर्तन होगा। उन्होंने सभी बहनों को शुभकामनाएं दी। प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए तथा सेल्फी प्वाइंट पर महिलाओं ने अपनी सेल्फी ली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow