लाडली बहना योजना की ई-केवाईसी की कम प्रगति एवं निर्देशो की अवहेलना पर सीएमओ को कारण बताओ नोटिस

Apr 4, 2023 - 20:15
 0  432

गुना। कलेक्‍टर द्वारा दिनेश सोनी सीएमओ नगर परिषद आरोन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनके नगर परिषद आरोन के 15 वार्डो में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का नियमानुसार कियान्वयन संपादित ना करने, लाडली बहना पंजीकरण हेतु कैंपों का आयोजन ना करना, प्रतिदिवस वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश देने के बावजूद पंजीयन प्रत्येक वार्ड में ई-केवायसी संपादित ना करने का कृत्य किया गया हैं। आरोन निकाय हेतु जिले स्तर से मॉनीटरिंग हेतु नियुक्त जिलाधिकारियों द्वारा बताया गया कि आपकी निकाय में बिना किसी योजना के कार्यों का संपादन होना, ई-केवायसी ना होना एवं कैम्पों में आपके कर्मचारियों की उपस्थिति नही होना बताया गया है। आपको मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु निरंतर निर्देश दिये जाने के बावजूद भी शासन की महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन की दैनिक प्रगति निरंतर अत्यंत कम दी जा रही है जो कि शासन नियम निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना है। इस संबंध में सीएमओ से दिनांक 05 अप्रैल 2023  तक जबाब चाहा गया हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow