लव जिहाद का मामला: BJP विधायक प्रदीप लारिया बोले सख्त कार्रवाई करे
सागर (आरएनआई) सागर जिले के सानौधा में लव जिहाद के एक मामले में दोनों पक्षों में जमकर पथराव और आगजनी की घटना हुई। मौके पर पहुंचे विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि एक मुस्लिम समाज का एक क्रिमिनल युवक एक युवती को अगवा करके ले गया था। इसकी जानकारी पुलिस कल शुक्रवार की दी थी। इस घटना को लेकर सानौधा के लोग नाराज है। इस मामले को सीएम सहित सभी के संज्ञान में लाया गया है।
What's Your Reaction?






