टोंक: लगातार बारिश से जिले के रपट, नाले, एनिकट ऊफान पर, पुलिया पर पानी आने से आवागमन प्रभावित
बुधवार रात से हो रही बारिश से जिले के रपट, नाले, एनिकट ऊफान पर आ गए हैं। नाथड़ी, काशीपुरा, देवपुरा, नयागांव, संदेड़ा, बलखंडिया सहित कई रपट और पुलियाओं के पर पानी आ जाने से आवागमन प्रभावित हो गया।
टोंक (आरएनआई) जिले के पीपलू कस्बे सहित क्षेत्र में बुधवार रात से हुई 4 इंच से अधिक बारिश से पुलिया, रपट, नाले, एनिकट ऊफान पर आ गए, वहीं कल भी दिनभर रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी रहा। नाथड़ी, काशीपुरा, देवपुरा, नयागांव, संदेड़ा, बलखंडिया समेत कई गांवों में पुलियाओं के ऊपर से तेज बहाव के साथ पानी बहने के कारण इन जगहों पर आवागमन प्रभावित हो गया।
सिसोला, कुरेड़ा, देवरी, मुमाणा, बलखंडिया सहित कई एनिकटों पर पानी की चादर चलने से किसानों में खुशी नजर आई। बगड़ी रोड पर मासी नदी पर भी रपट के ऊपर पानी आ गया। बारिश को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने गुरुवार को नाथड़ी पुलिया का दौरा करते हुए पीपलू तहसीलदार व पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
साथ ही उन्होंने काशीपुरा सहित कई जलभराव वाले इलाकों में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या जानीं और पानी निकासी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बांध में आया 5 फीट से ज्यादा पानी
मासी बांध में कल शाम तक करीब 5 फीट पानी की आवक हुई है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता कानाराम गुर्जर ने बताया कि मासी बांध की भराव क्षमता 10 फीट है।
टोंक में पीपलू उपखंड क्षेत्र के बोरखंडीकला में अत्यधिक पानी की आवक के चलते बांध टूट गया, जिससे निचली बस्तियों में पानी भर गया। प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का काम कर रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?