लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट जीता भारत, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कीवियों को हराया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने छह विकेट गंवाकर 49 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

दुबई (आरएनआई) भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है। इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवाकर 50 ओवर में 251 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 76 रन बनाकर भारत को मुश्किल से निकाला। यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले टीम 1983 और 2011 वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 टी20 विश्व कप और 2002, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा। उसने लगातार पांच मैच जीते।
भारत को 48वें ओवर में 241 के स्कोर पर छठा झटका लगा। काइल जेमीसन ने हार्दिक पांड्या का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। वह 18 रन बना सके। भारत को अब 15 गेंद में 11 रन की जरूरत है। फिलहाल रवींद्र जडेजा और केएल राहुल क्रीज पर हैं।
भारत को 203 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। माइकल ब्रेसवेल ने अक्षर पटेल को विलियम ओरुर्के के हाथों कैच कराया। वह 40 गेंद में 29 रन बना सके। फिलहाल केएल राहुल और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं। भारत को अब 48 गेंद में 49 रन की जरूरत है।
भारत को 39वें ओवर में 183 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। श्रेयस अय्यर अर्धशतक से चूक गए। वह 62 गेंद में दो चौका और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस और अक्षर के बीच 61 रन की साझेदारी हुई। फिलहाल अक्षर और केएल राहुल क्रीज पर हैं।
भारत ने 34 ओवर के बाद तीन विकेट गंवाकर 159 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को अब और 98 रन की जरूरत है। फिलहाल श्रेयस अय्यर 34 रन और अक्षर पटेल 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 35+ रन की साझेदारी हो चुकी है।
भारत को 27वें ओवर में तीसरा झटका लगा। रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि, शुरुआती दो विकेट के बाद रन रेट गिर गया था। इसे बढ़ाने के चक्कर में रोहित ने रचिन रवींद्र की गेंद पर आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की और स्टंप आउट हो गए। वह 83 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। भारत को अब भी 130 रन की जरूरत है।
भारत ने 25 ओवर के बाद दो विकेट गंवाकर 122 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए 130 और रन की जरूरत है। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा 76 रन और श्रेयस अय्यर नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं। विराट कोहली एक रन और शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हुए। गिल को सैंटनर ने और कोहली को ब्रेसवेल ने आउट किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






