लखनऊ सहित सभी जिलों में कड़ी निगरानी में परीक्षा शुरू, आंखों की स्कैनिंग के बाद मिला प्रवेश
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 रविवार को प्रदेश के 1331 केंद्रों पर हो रही है। यह परीक्षा पहली बार सभी 75 जिलों में होने जा रही है। परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे व दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। पहले सत्र में सामान्य अध्ययन व दूसरे सत्र में सीसैट का पेपर होगा।
लखनऊ (आरएनआई) पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए 576154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक के बाद यूपीपीएससी की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित परीक्षा होने जा रही है। ऐसे में आयोग व प्रशासनिक तंत्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्रश्न पत्रों की सुरक्षा होगी। इसके लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया गया। कड़ी निगरानी में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है।
कक्ष में प्रवेश से पहले निरीक्षकों ने अभ्यर्थियों की तलाशी ली। बेल्ट, पर्स या किसी भी प्रकार का कागज बाहर रखवा लिया गया। इसके बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया।
श्रावस्ती जिले में तीन केंद्रों पर रविवार को पीसीएस प्री की प्रारंभिक परीक्षा कराई जा रही है। इसमें अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज भिनगा में 480, जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना में 478 व लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज वीरगंज में 384 परीक्षार्थी पंजीकृत है।
जिले के तीनों परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थियों की कतार लगनी शुरू हो गई। इस दौरान उनकी सघन तलाशी लेने के साथ ही प्रवेश पत्र, आधार, पैन कार्ड आदि का मिलान कराया गया। इसके बाद मेटल डिटेक्टर के बीच से होकर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिला।
परीक्षा के दौरान कहीं कोई चूक न हो। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से बार बार तैयारियों को परखा गया। इतना ही नहीं डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया ने संबंधित एसडीएम, सीओ व थाना प्रभारियों के साथ परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
बाराबंकी में दस कॉलेजों में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए सुबह आठ बजे का रिपोर्टिंग टाइम निर्धारित किया गया था, हालांकि इसके पहले ही शहर के जीआईसी और जीजीआईसी में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया। केंद्र पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने लाइन लगवाने के बाद प्रथम पाली के लिए गहन तलाशी के बाद प्रवेश कराया। इस दौरान गोंडा, बलरामपुर, अमेठी और रायबरेली से पहुंचे अभ्यर्थियों का टोपी, मफलर, पर्स, मोबाइल, बैग, बेल्ट समेत अन्य सामान बाहर ही जमा करवा लिया गया।
केंद्रों पर तैनात किए गए सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट पूरी नजर बनाए हुए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी। शहर से बाहर बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए सुबह चार बजे से ही यातायात उपनिरीक्षक रामयतन की निगरानी में देवा रोड स्थित बस स्टैंड से सोमैया नगर, जाटा बरौली, जैदपुर, मसौली और सफदरगंज जाने के लिए स्टीकर लगे टेम्पो ऑटो खड़े करवाए गए। असेनी मोड पर भी वाहनों की व्यवस्था की गई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?