लखनऊ में DRDO का बनाया मॉडल हेलीकॉप्टर हुआ चोरी
इस मामले की शिकायत अप्रैल 2023 में नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी से की गई थी। जिसके बाद नगर निगम के जोनल सेक्रेटरी ने लिखित जवाब दिया था।
लखनऊ (आरएनआई) राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो के दौरान डिस्प्ले किया गया डीआरडीओ द्वारा बनाया गया हेलीकॉप्टर चोरी हो गया है। ये हेलीकॉप्टर चोरी होकर कहां गया और कब चोरी हुआ उसकी जानकारी जिम्मेदारों को नहीं है। साल 2020 में डिफेंस एक्सपो के समय डीआरडीओ ने स्क्रैप से चिनूक हेलीकॉप्टर का कॉपी मॉडल एंट्री गेट पर लगाया था। इस दौरान जो भी लोग एक्सपो पहुंच रहे थे उनलोगों ने हेलीकॉप्टर के मॉडल के साथ सेल्फी ले ली थी। एक्सपो खत्म हो जाने के बाद भी हेलीकाप्टर वहीं मौजूद रहा जिसकी देख रेख की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई थी।
पिछले साल 2023 में जब जी20 समिट का कार्यक्रम लखनऊ में होना था तो इस मैदान का चुनाव हुआ। तब नगर निगम ने हेलीकॉप्टर का पिलर कमजोर होने के साथ इलाके में वीआईपी मूवमेंट की बात कहते हुए इस मॉडल को हटा लिया था, पर इसके बाद हेलीकॉप्टर का क्या हुआ इस बात की जानकारी किसी को पता नहीं चला।
हेलीकॉप्टर के गायब होने के लिए इस मामले की शिकायत अप्रैल 2023 में नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी से की गई थी। जिसके बाद नगर निगम के अफसरों से पूछा गया कि हेलीकॉप्टर कहां गया उस दौरान नगर निगम के जोनल सेक्रेटरी ने लिखित जवाब दिया था कि हेलीकॉप्टर गोमती नगर स्थित नगर निगम के "रबिश एंड रिमूवेबल" कार्यशाला में मरम्मत के लिए भेजा गया था। ऐसा कोई भी हेलीकॉप्टर कार्यशाला में नहीं है और ना ही इसकी कोई एंट्री है।
इस घटना पर जब नगर आयुक्त से हमने बात करने की कोशिश की तो उनके सहयोगी ने जोन आठ के जोनल अफसर से बात करने को कहा, पर उनके द्वारा फोन न उठाए जाने पर इस प्रकरण पर नगर निगम का पक्ष नहीं मिल पाया। जोनल अफसर में कहा है कि हेलीकॉप्टर जब लगाया गया था उस दौरान जोनल अफसर कोई और था और उसके बाद हेलीकॉप्टर कहां चला गया इस बात की जानकारी उनको नहीं है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?