लखनऊ-पलिया हाइवे NH-731 पर स्थित बालामऊ जँ-कानपुर ब्रांच लाइन पर बनी रेलवे क्रासिंग को बन्द करने के बजाय यथावत रखने की मांग

Mar 20, 2025 - 20:30
Mar 20, 2025 - 20:37
 0  189
लखनऊ-पलिया हाइवे NH-731 पर स्थित बालामऊ जँ-कानपुर ब्रांच लाइन पर बनी रेलवे क्रासिंग को बन्द करने के बजाय यथावत रखने की मांग

कछौना [हरदोई] (आरएनआई) लखनऊ-पलिया हाईवे NH-731 का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है जिसमें बालामऊ जंक्शन से कानपुर ब्रांच लाइन का गेट नंबर 96A बंद होने की संभावना पर कछौना नगरवासियों ने इस गेट को यथावत रखने या अंडर पास बनवाने के लिए मुहिम चला रहे हैं। नगर वासियों की समस्याओं को ध्यानगत रखते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बृहस्पतिवार को स्थलीय निरीक्षण कर नगरवासियों की समस्याओं से रूबरू हुए। नगरवासियों की समस्या को रेल मंत्रालय प्रेषित करने की बात कही।

लखनऊ-पलिया हाईवे NH-731 का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है, जिसमें कछौना में बालामऊ जंक्शन से कानपुर ब्रांच लाइन पर गेट नंबर 96A पर ओवरब्रिज बन गया है। यह ओवरब्रिज बनने के कारण गेट नंबर 96A बंद होने की संभावना है जिससे नगरवासियों सहित क्षेत्र वासियों व छात्र-छात्राओं को काफी असुविधा होगी। पुल के ऊपर गुजरने से कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा। जनजीवन प्रभावित होगा। सबसे ज्यादा दिक्कत छात्र-छात्राओं व मरीजों को होगी। विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर शिवराज सिंह पटेल के नेतृत्व में इस मुहिम को लगातार चलाए जा रहा है। कस्बावासी सहित क्षेत्र के लोग जनप्रतिनिधिगण व प्रशासन से रेलवे फाटक के आवागमन को यथावत रखने या वहां पर अंडरपास बनवाने की मांग लगातार कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को रेलवे फाटक के पास कछौना के नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज, प्रबंधक डॉक्टर शिवराज सिंह पटेल, प्रबंधक सुनील सोनी, प्रबुद्ध जन, व्यापारी, शिक्षकगण, क्षेत्रीय विकास जन आंदोलन के अध्यक्ष रामखेलावन कनौजिया, विनय शुक्ला, विजय सिंह, पूर्व सभासद अभय सिंह उर्फ टिंकू, श्रीश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, महामंत्री शिवम मिश्रा, प्रवीण गुप्ता उर्फ लालन, पूर्व प्रधान गौतम कनौजिया, राम शंकर यादव, दिवाकर जी, राजेश राणा, रंजीत राव, उमेश सिंह बागी, संग्राम सिंह, सोनू सिंह, डॉक्टर दीपेश कुमार, दुष्यंत सिंह, योगेंद्र राठौर, रामजी गुप्ता, आलोक राठौर, सूर्या गुप्ता, सनोज राठौर, रामप्रकाश चौरसिया, मुकेश पटेल, छोटे सिंह, एडवोकेट वसीम, जाबिर, विशेष शुक्ला सहित सैकड़ो की संख्या में आमजनमानस मौजूद रहे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)