लखनऊ ने हैदराबाद को पांच विकेट से हराया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 16.1 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 193 रन बनाए और पांच विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

हैदराबाद (आरएनआई) शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी के बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की धमाकेदार पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने पांच विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को हरा दिया। यह लखनऊ की मौजूदा टूर्नामेंट में पहली जीत है। इससे पहले उन्हें दिल्ली ने एक विकेट से करारी शिकस्त दी थी। गुरुवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 16.1 ओवर में पांच विकेट गंवाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
23 गेंदों के शेष रहते मुकाबला जीतकर लखनऊ ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। वहीं, इस मैच से पहले शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद छठे स्थान पर खिसक गई। उनका नेट रनरेट -0.128 हो गया। वहीं, अपने पहले मैच में कोलकाता को सात विकेट से मात देने वाली आरसीबी दो अंक और +2.137 के नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई।
191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत झटके के साथ हुई थी। उन्हें पहला झटका मोहम्मद शमी ने एडेन मार्करम के रूप में दिया। वह सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 116 रनों की साझेदारी हुई।
इस दौरान पूरन ने 18 गेंदों में अपने करियर का 10वां पचासा जड़ा। उन्होंने 26 गेंदों में 70 रनों दमदार पारी खेली। यह मौजूदा सत्र में उनके बल्ले से निकला दूसरा अर्धशतक है। उनके अलावा मिचेल मार्श ने 52 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और दो छक्के निकले। हैदराबाद के खिलाफ कप्तान ऋषभ पंत ने 15 और आयुष बडोनी ने छह रन बनाए। वहीं, डेविड मिलर और अब्दुल समद क्रमश: 13 और 22 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने दो विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी, एडम जैम्पा और हर्षल पटेल को एक-एक सफलता मिली।
लखनऊ का पांचवां विकेट हर्षल पटेल ने झटका। उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत को मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराया। वह 15 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर का साथ देने के लिए अब्दुल समद उतरे हैं। टीम को जीत के लिए 33 गेंदों में 25 रनों की जरूरत है।
लखनऊ को चौथा झटका एडम जैम्पा ने दिया। उन्होंने आयुष बदोनी को हर्षल पटले के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ छह रन बना सके। अब बल्लेबाजी के लिए डेविड मिलर उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए कप्तान पंत मौजूद हैं।
निकोलस पूरन के बाद मिचेल मार्श भी आउट हो गए हैं। वह 31 गेंदों में 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब कप्तान पंत का साथ देने आयुष बदोनी आए हैं।
लखनऊ को दूसरा झटका हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने दिया। उन्होंने निकोलस पूरन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 26 गेंदों में 70 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब बल्लेबाजी के लिए कप्तान ऋषभ पंत उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए मिचेल मार्श क्रीज पर मौजूद हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






