लखनऊ के भुइयन देवी मंदिर में बलि देने के प्रयास पर बवाल, सत्य मंदिर के परिवार ने कहा- ऐसा नहीं होने देंगे
लखनऊ (आरएनआई) एक ओर पशु क्रूरता को रोकने के लिए सरकारी स्तर पर पशु संरक्षण का ढिंढोरा पीटा जाता है, वहीं दूसरी ओर धार्मिक आस्था के नाम पर सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती हैं। मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में भुईयन देवी मंदिर का है, जहां मन्दिर परिसर में बकरे की बलि चढ़ाने का प्रयास किया गया।
इंदिरा नगर में ही स्थित सिद्ध शक्तिपीठ सत्य मंदिर में इसकी भनक लगते ही पशु प्रेमियों का जत्था भुईयन देवी मंदिर पहुंच गया और बलि प्रथा पर आपत्ति जताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने बलि होने नहीं दी जिस पर मंदिर परिसर के बाहर बकरे का कान काट दिया गया। मौके पर पहुंची गाजीपुर थाने के पुलिसकर्मी सिंह ने यह कहकर सनसनी पैदा कर दी कि मैं तो हर साल बलि चढ़वाता हूं। बलि चढ़वाने में बुराई ही क्या है।
सत्य मंदिर से जुड़ी समाजसेवी उद्धेश्वरी पाल ने पूरे प्रकरण की कड़ी निंदा करते हुए बलि प्रथा की अनुचित बताया। इतना ही नहीं उनका कहना है कि बेजुबान जानवर का कान काटना भी एक जघन्य ने अपराध है, जिसे किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जा सकता है। उद्धेश्वरी पाल ने पुलिस द्वारा मामले में लचीला रवैया अपनाने पर नाराजगी जताई और कहा कि पुलिस की इस कार्य प्रणाली से बलि जैसी को प्रथा को बढ़ावा मिलता है और सरकारी नियमों की धज्जियां भी उड़ती हैं सत्य मंदिर परिवार की जयमाला, माही गुप्ता, सोनापति कन्नौजिया आदि ने उक्त बलि प्रकरण की निंदा करते हुए कहा कि यह एक सामाजिक कलंक है। इसे हम किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे। जयमाला ने पूरी दृढ़ता के साथ कहा कि दिव्य शक्ति मां पूनम जी के सिद्धांतों पर चलते हुए बलि नहीं होने देंगे। जबकि दूसरी और भुईयन देवी मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मंदिर परिसर में कोई बलि नहीं दी गई और यह हनुमान जी का मंदिर है, यहां पर बलि कैसे चढ़ सकती है। कुछ धार्मिक स्थलों पर बलि प्रथा की परंपरा अवश्य चल रही है किंतु किसी भी धर्म में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।
अब सवाल यह होता है कि उत्तर प्रदेश के महंत योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री होते हुए बलि जैसी हिंसक प्रथा पर अंकुश क्यों नहीं लग सकता। प्रदेश में भय मुक्त वातावरण दे रही सरकार को इस ओर भी सख्त कदम उठाने चाहिए और किसी भी धार्मिक स्थल पर पशु बलि को संज्ञेय अपराध घोषित करते हुए ऐसे कृत्य करने वालों पर भी बुलडोजर चलना चाहिए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?