लखनऊ: कायस्थ समाज ने अपनी जिम्मेदारी निभाई अब भाजपा भी निभाए : डॉ. इंद्रसेन श्रीवास्तव
ओपी श्रीवास्तव प्रत्याशी नहीं होते तो हार जाते राजनाथ सिंह चुनाव। कायस्थ समाज का रिटर्न शत प्रतिशत फिर भी सरकार कर रही अनदेखी। लोकसभा चुनाव में भाजपा नहीं भाजपा का प्रबंधन हारा।
![लखनऊ: कायस्थ समाज ने अपनी जिम्मेदारी निभाई अब भाजपा भी निभाए : डॉ. इंद्रसेन श्रीवास्तव](https://www.rni.news/uploads/images/202407/image_870x_668a9628e2f9b.jpg)
लखनऊ (आरएनआई) अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रदेश कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ.इंद्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में कायस्थ समाज ने राष्ट्र निर्माण को ध्यान में रखते हैं भारतीय जनता पार्टी को अपना पूरा समर्थन दिया अब भाजपा/सरकार को हमारे समाज के हिस्सेदारी पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लखनऊ लोकसभा की सीट हमारे समाज के लोगों के सहयोग से ही भाजपा के पक्ष में गया अगर ओम प्रकाश श्रीवास्तव विधानसभा के चुनाव में प्रत्याशी नहीं होते तो लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह भी हार जाते।
उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा नहीं उनका चुनाव प्रबंधन हारा। जिस सामाजिक संरचना का ताना बाना भाजपा प्रबंधन ने बुना सब उम्मीद से विपरीत जाकर उन्होंने वोट विपक्षी गठबंधन को दिया। पिछड़ी जाति को अपनी ओर करने के लिए सारे दावे फेल हो गए ऐसी स्थिति में भी हमने अपना पूरा समर्थन दिया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ.इंद्रसेन ने कहा कि कायस्थ समाज को जो जिम्मेदारी भाजपा ने दी थी उसके शत प्रतिशत खरा उतरा है। वर्ष 2022 में 5 विधानसभा का टिकट कायस्थ समाज को दिया जिसमें 4 जीते, एक एमएलसी और उप चुनाव में लखनऊ विधानसभा का टिकट दिया हम लोगों ने अधिकतर सीटें जीतकर अपना रिटर्न प्रतिशत शत प्रतिशत रखा। मुंबई से आए बॉलीवुड कमेडियन एक्टर दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि हमेशा से समाज में अपना रचनात्मक योगदान करती है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/ प्रदेश प्रभारी डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आज के युग में सभी समस्याओं का निराकरण सशक्त राजनैतिक भागीदारी से ही संभव है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रसेन श्रीवास्तव एवं संचालन प्रदेश महामंत्री श्यामचंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान मध्य संभाग अध्यक्ष संतोष निगम, प्रदेश महिला अध्यक्ष ऋतु खरे, युवाध्यक्ष गौरव सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, रतन श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष आमोद श्रीवास्तव, प्रवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव, सचिव श्रीकांत श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव, नीलमणि श्रीवास्तव, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, रामप्रकाश श्रीवास्तव, बृजकिशोर श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, कुमार करन श्रीवास्तव, अजय दीप श्रीवास्तव, प्रत्युष श्रीवास्तव, इं0 मयंक श्रीवास्तव, आतिश श्रीवास्तव, मिथिलेश श्रीवास्तव एड0, डॉ. सौरभ सिन्हा, अपराजिता सिन्हा, अभिषेक श्रीवास्तव, रतन श्रीवास्तव, अतुल सक्सेना, महेश सक्सेना, सरोज श्रीवास्तव, अंकित निगम, नकुल सक्सेना सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष गण उपस्थित रहे। बैठक के अन्त में प्रदेश महामंत्री की माता जी एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पश्चिमी संभाग वेदप्रकाश सक्सेना जी की सासू मां जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)