लखनऊ: आंबेडकर जयंती पर युवा आज निकालेंगे भीम पदयात्रा, प्रदेश में महापुरुषों की प्रतिमाओं की होगी सफाई
यूपी में आंबडेकर जयंती के मौके पर विविध होने जा रहे हैं। यह आयोजन 13 और 14 अप्रैल को होंगे। 13 अप्रैल की सुबह लखनऊ में भव्य रैली निकाली जाए।

लखनऊ (आरएनआई) प्रदेश सरकार संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति युवाओं के मन में अलख जगाएगी। इस क्रम में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा। जयंती के एक दिन पहले 13 अप्रैल की सुबह से ही कार्यक्रम शुरू होंगे। वहीं 14 अप्रैल को भी कई आयोजन होंगे।
13 अप्रैल की सुबह 6.30 बजे मरीन ड्राइव से आंबेडकर पार्क तक भीम पदयात्रा निकाली जाएगी। राष्ट्रीय सेवा योजना व नेहरु युवा केंद्र संगठन की ओर से निकाली जाने वाली पदयात्रा में लखनऊ विश्वविद्यालय, बाबू बनारसी दास विवि, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, केंद्रीय संस्कृत विवि, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि व महाविद्यालयों के छात्र शामिल होंगे।
एनएसएस की विशेष कार्याधिकारी व राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. मंजू सिंह ने बताया कि पदयात्रा का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे। यात्रा के जरिए डॉ. आंबेडकर के कृतित्व व व्यक्तित्व से युवाओं को अवगत कराया जाएगा। इसी क्रम में संस्कृति विभाग डॉ. आंबेडकर के जन्मदिवस पर देश-प्रदेश के कलाकारों को मंच मुहैया कराएगा। डॉ. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल गोमती नगर में दोपहर एक से रात 8.30 बजे तक बाबा साहेब पर आधारित कार्यक्रम होंगे।
विभाग की तरफ से बाबा साहेब के जीवन पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसी क्रम में आंबेडकर महासभा में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ के रामनिवास पासवान, भदोही की लक्ष्मी रागिनी, लखनऊ की शुभम रावत व जया कुमारी की प्रस्तुति होगी। वहीं सुबह नौ बजे से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा परिसर में भी जन्म दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल को सभी पार्कों, स्मारकों और चौराहों पर स्थापित बाबा साहेब सहित सभी महापुरुषों व राष्ट्रनायकों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई होगी। इसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों के साथ आमजनता भी शामिल होगी। वहीं 14 अप्रैल को जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में होंगे विभिन्न आयोजन होंगे। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती प्रदेश भर में राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी।
अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 13 अप्रैल को सुबह सात बजे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम से 1090 चौराहा तक सामाजिक न्याय दौड़ का आयोजन किया गया है। इसके लिए सुबह छह से 11 बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। वाहन अंबेडकर उद्यान चौराहा की ओर से 1090 चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें समतामूलक चौराहा होते हुए जाना होगा। इसी तरह 1090 चौराहा से अंबेडकर उद्यान चौराहा की ओर वाहनों के प्रवेश पर मनाही रहेगी। यातायात समतामूलक चौराहे से होते हुए आगे जा सकेगा।
-आईटी चौराहा से आने वाला यातायात सुभाष / परिवर्तन चौक चौराहा से कैसरबाग अशोकलाट चौराहा होकर आगे बढ़ेगा।
-आईटी चौराहा की ओर से आने वाला यातायात हनुमान सेतु मंदिर तिराहा से खाटू श्याम, सुशीला स्मृतिका होकर गंतव्य को जा सकेगा।
-डालीगंज पुल चौराहा की ओर से आने वाला यातायात क्लार्क अवध तिराहा से चिरैयाझील तिराहा होकर जाएगा।
-मोतीमहल तिराहा और केडी सिंह स्टेडियम तिराहा से आने वाला यातायात क्लार्क अवध तिराहा व सिकंदरबाग चौराहा होकर आगे बढ़ेगा।
-लालबाग नावेल्टी तिराहा की ओर से आने वाला यातायात सुपर मार्केट चौराहा / नूरमंजिल तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
-रायल होटल चौराहा की ओर से आने वाला यातायात सिसेंडी तिराहा, लाल बहादुर शास्त्री तिराहा, लालबत्ती चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- सिकंदरबाग चौराहा की ओर से आने वाला यातायात चिरैयाझील चौराहा अथवा यूपीटेक चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- लालबत्ती चौराहा से बंदरियाबाग चौराहा की तरफ आने वाला यातायात लाल बहादुर शास्त्री अथवा कटाईपुल चौराहा होकर गंतव्य को जा सकेगा।
बसों का डायवर्जन इस तरह
-समतामूलक चौराहा की ओर से आने वाली रोडवेज बस / सिटी बस गोमती बैराज, पीएनटी बालू अड्डा, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज होकर जाएंगी।
-चारबाग की तरफ से आने वाली रोडवेज बस / सिटी बस केकेसी से कुंवर जगदीश चौराहा से बंग्ला बाजार चौराहा होकर जाएंगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






