लक्ष्मण सिंह का नशे के खिलाफ शंखनाद, नकली दवा, ड्रग्स कीटनाशक हमारे बच्चों को निगल रहे
राघौगढ़ (आरएनआई) कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने जिले में नकली एवं अमानक दवा, कीटनाशक और स्मैक का अवैध कारोबार बंद कराने के लिए मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व और जागरुक मंच राघौगढ़ के तत्वावधान में राघौगढ़ कस्बे में एक जनजागरण रैली निकाली गई। जिसमें आम नागरिक, सामाजिक संगठन और स्कूली छात्र भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि लक्ष्मण सिंह समय-समय पर वीडियो बयान जारी कर राघौगढ़ और आसपास के क्षेत्र में नकली दवा की बिक्री, स्मैक के अवैध कारोबार को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने कई दिनों पहले जनजागरण रैली निकालने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद शनिवार को राघौगढ़ कस्बे में रैली निकालकर लक्ष्मण सिंह ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि नशीली दवाओं की अवैध बिक्री समाज में कुरीति की तरह विकराल रूप में फैल रही है और युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है। लक्ष्मण सिंह ने दवा किया कि अधिकांश जगहों पर बाजार में कई प्रकार की नकली दवाओं का विक्रय हो रहा है। इसके अलावा कृषि उपयोग में आने वाली कई नकली व अमानक रसायनिक कीटनाशक और खाद बाजर में बेची जा रही है, जिसके उपयोग करने पर फसलों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने आमजन से नकली दवाओं को लेकर सतर्क रहने और ड्रग्स का अवैध कारोबार रोकने में प्रशासन का सहयोग करने का आव्हान किया। साथ ही जिला प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं। लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि जिला प्रशासन इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं करता है तो वे जिलेभर में अभियान चलाएंगे और भविष्य में पूरे प्रदेश में लोगों को जागरुक किया जाएगा।
राघौगढ़ में निकाली गई जनजागरुकता रैली के दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों पर प्रतिक्रिया दी है। पूर्व विधायक ने माना कि ट्रायल के दौरान कुछ परिणाम अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहे होंगे। इसके बावजूद उन्होंने भारत में बनी वैक्सीन और भारतीय वैज्ञानिकों को सर्वश्रेष्ठ बताया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोरोना वायरस की तरह देश में फैल रही एचएमपीवी वायरस की वैक्सीन भी जल्द भारत बना लेगा, जिससे बाद एक संभावित महामारी को टाला जा सकेगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)