लक्जरी कार में तहखाना बनाकर गांजा की करता था सप्लाई : पुलिस ने तीन शातिर को दबोचा

Sep 2, 2024 - 20:54
Sep 2, 2024 - 21:43
 0  1.9k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बिहार में शराबबंदी के बाद कई प्रकार की नशीली पदार्थों की खरीद बिक्री तेज से फैलने लगा, बिहार में शराब और गाजा जैसी प्रतिबंधित नशीली सामानों की तस्करी को लेकर कारोबारी तरह तरह के हटकंडें अपनाकर तस्करी का खेल करते नजर आते है, हालाकि पुलिस भी इनके मंसूबों पर पानी फेरती नजर आ रही है. ये वजह है की आए दिन बिहार के किसी न किसी जिलों से नशीली सामानों की बरामदगी और कारोबारियों की गिरफ्तारी की बाते निकलकर सामने आती रहती है, इसी दौरान मुजफ्फरपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर एक लक्जरी कार के अंदर बने तहखाना से करीब दस किलो गांजा बरामद किया है साथ ही तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है, जिसे पूछताछ जारी है, ताकि उसके बैक और फॉरवर्ड लिंक का पता लगाया सकें. दरअसल पुलिस को ये सफलता अहियापुर थाना अंतर्गत झांपहा टॉप के समीप कारवाई में मिली, जहा पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ लोग दिल्ली नंबर की गाड़ी में गाजा सप्लाई करने के लिए नेपाल से चले है, सूचना के आधार पर ने उक्त की छापेमारी की लेकिन कुछ नही मिल रहा था, लेकिन जब पुलिस ने कार के नीचे बने तहखाना को देखा तो सब भौंचक रह गए, जब उस तहखाने की तलाशी ली गई तो उसमे से लगभग दस किलो गांजा बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस ने मौके से उक्त कार और तीनों को गिरफ्तार कर थाना ले आया और पूछताछ में लग गई. 

सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया की सूचना मिली के एक दिल्ली नंबर कार में तीन लोगो के द्वारा नेपाल से गांजा की सप्लाई कर मुजफ्फरपुर शहर में बेचने के लिए ला रहा है, जिसके आधार पर करवाई की गई, जिसमे पुलिस ने कार के अंदर बने तहखाने से दस किलो गांजा बरामद किया गया साथ ही तीन लोगो की गिरफ्तारी की गई है, तीनो से पूछताछ की जा रही है.

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0