रोटरी रॉयल क्लब ने बनाया अभियंता दिवस, संस्था सदस्यों को किया सम्मानित

Sep 15, 2023 - 17:49
Sep 15, 2023 - 17:49
 0  297
रोटरी रॉयल क्लब ने बनाया अभियंता दिवस, संस्था सदस्यों को किया सम्मानित

गुना। भारत रत्न इं.मोक्षगुंद्दम विश्वेसरैया जी की जयंती के अवसर पर सामाजिक संस्था रोटरी क्लब गुना रॉयल ने अभियंता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया।संस्था अध्यक्ष रोट अजय राठौर ने बताया कि संस्था ने अभियंता दिवस पर एक परिचर्चा का आयोजन किया जिसमें राष्ट्रनिर्माण और  उसके विकास में अभियंताओं के योगदान पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।कार्यक्रम में अभियंता सदस्य इं अजिताभ श्रीवास्तव,इं.पंकज जैन,इं.धर्मेंद्र बाँझल,इं.अंकुर श्रीवास्तव,इं.अमित सिंह ठाकुर,इं.अमन जैन,इं.निखिल छतरपुरिया को पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर रोटरी रॉयल के सदस्य महावीर जैन वेलकम,अवधेश रघुवंशी,सुदीप जैन,सोनू पाटनी,रितेश जैन,सुयश देव जितेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।आभार सचिव विशाल श्रीवास्तव द्वारा व्यक्त किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow