रोटरी क्लब ने इंजीनियर का सम्मान कर मनाया अभियंता दिवस

Sep 15, 2024 - 14:51
Sep 15, 2024 - 14:51
 0  945
रोटरी क्लब ने इंजीनियर का सम्मान कर मनाया अभियंता दिवस

गुना (आरएनआई) भारत के महान इंजीनियर भारत रत्न सर एम विश्वैश्वरैया की जयंती (15 सितंबर) को भारत में इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है। रोटरी क्लब गुना द्वारा रोटरी भवन गुना में सर एम विश्वेश्वरैया जी जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें  उनके चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत कार्यक्रम का आरंभ हुआ। जिसमे रोटरी अध्यक्ष जितेंद्र खुराना एवं सचिव मनोज अग्रवाल, डॉ वी एस सिसोदिया , शंभू नाथ तिवारी ने इंजी डी एन नीखरा, इंजी एस के सक्सेना, इंजी सी पी रघुवंशी, इंजी शैलेश गुप्ता, इंजी आर एन यादव, इंजी डी पी नायक, इंजी एस के राजोरिया, इंजी विशाल जैन का रोटरी मंच से माल्यार्पण कर सभी को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंजी डी एन नीखरा ने कहा की भारत के महान इंजीनियर भारत रत्न सर एम विश्वैश्वरैया का जन्म 1861 में इसी दिन हुआ था. उन्हें सन 1955 में भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा किया गया था. सिविल इंजीनियर विश्वेश्वरैया का भारत के इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट में बेहद अहम भूमिका है. उन्होंने मध्य प्रदेश में राजा सागर डैम बनाया. इसके अलावा वे बाढ़ से सुरक्षा और ड्रेनेज मैनेजमेंट के लिए ब्लॉक सिस्टम के जनक भी हैं. भारत ही नहीं, दूसरे देशों में भी इंजीनियर दिवस मनाया जाता हे। एम विश्वेश्वरय्या को सर की उपाधि भी दी गई थी। उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। विश्वेश्वरय्या को फादर ऑफ इंजीनियरिंग भी कहा जाता हे। एम विश्वेश्वरय्या ने भारत के लिए एक नहीं बल्कि अनेको बड़े काम किए। कृष्णराज सागर बांध, भद्रावती आयरन एंड स्टील व‌र्क्स, मैसूर संदल ऑयल एंड सोप फ़ैक्टरी, मैसूर विश्वविद्यालय, बैंक ऑफ़ मैसूर जैसे संस्थान उन्हीं के कोशिशों के नतीजे हैं। खासतौर दक्षिण भारत में उन्होंने एक से बढ़कर एक काम किए। कर्नाटक का भगीरथ भी कहा जाता था। आज ज्यादातर बांध में पानी के बहाव को रोकने के लिए जो स्टील के दरवाजे लगाए जाते हैं उन्हीं की देन है।


Follow   RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow