रोटरी क्लब गुना रायल द्वारा विश्व साक्षरता दिवस पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट पैन प्रोजेक्ट में लिटरेसी डे पर एक कार्यक्रम हुआ

Sep 9, 2023 - 19:21
Sep 9, 2023 - 19:21
 0  270
रोटरी क्लब गुना रायल द्वारा विश्व साक्षरता दिवस पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट पैन प्रोजेक्ट में लिटरेसी डे पर एक कार्यक्रम हुआ

गुना। (आरएनआई) शासकीय प्रायमरी स्कूल भुल्लनपुरा गुना पर आयोजित किया गया क्लब मीडिया प्रभारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम मे लगभग 150 बच्चों को स्टडी किट उपलब्ध करवायी गई

जिसमें रजिस्टर, पैन, पेंसिल, मोम कलर, कटर, रबर, स्केल एवं पानी की वॉटल आदि सामाग्री संस्था की और से प्रदान की गई।

क्लब अध्यक्ष अजय राठौर ने साक्षरता पर अपने उदबोधन पर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होने वताया कि किसी देश की प्रगति मे शिक्षा का कितना महत्व है।

आजादी के समय हमारे देश की साक्षरता का प्रतिशत 10% के लगभग था आज यानी 76 वर्ष बाद हमारे देश की साक्षरता का प्रतिशत 88 है और हमारा देश ने कितनी उपलब्धीयां प्राप्त की और हमारे समाज मे व्याप्त कुरीतियों को शिक्षा के माध्यम से समझा जा सकता ओर उन्हे दूर किया जा सकता है।

आज हमारे कार्यक्रम संयोजक कपिल जैन आशीष सोलंकी एवं नवीन शुक्ला ने कार्यक्रम को पूर्ण करने मे अपनी अहम भूमिका निभाई इस मोके पर संदीप जैन, अवदेश रघुवंशी, जितेन्द्र वर्मा, सुदीप जैन, राघवेन्द्र सोनी, गौरव अग्रवाल, संकल्प जैन, निखिल छतरपुरिया, आदि उपस्थित थे।

महिला शक्ति में उमा सोनी, प्रियंका जैन, राखी जैन, नम्रता श्रीवास्तव , रेणु अग्रवाल, ज्योति सोलंकी भी उपस्थित रही मंच संचालन अभिषेक जैन ने किया अंत मे आभार सचिव विशाल श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0