रोजगार मेले में 47 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
हरदोई (आरएनआई) कस्बे के जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज कछौना पतसेनी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज के पुरुष महिला अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। आयोजित रोजगार मेले में 4 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न पदों के लिए 308 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया। अभ्यर्थियों ने आवेदन के रूप में कंपनियों से संबंधित कार्य निर्धारित प्रपत्र भरकर परीक्षा साक्षात्कार में भाग लिया।साक्षात्कार के बाद 47 अभ्यर्थियों को चयनित कर लिया गया। जिला सेवा योजना अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया इस तरह आयोजन से बेरोजगार युवक-युवतियों को एक मंच मिलता है। रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर व उसके बारे में जानकारी मिलती है। अभ्यर्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी प्रियंक अग्रवाल, अमिता सिंह, श्रवण गुप्ता व कंपनी के प्रतिनिधि गण, विद्यालय के प्रबंधक डॉ० शिवराज सिंह पटेल, उप प्रधानाचार्य प्रदीप, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। संडीला औद्योगिक क्षेत्र का महत्वपूर्ण हब बना है। जिसमें नामी-गिरामी कंपनियां बर्जर, हल्दीराम, डालडा, पेप्सिको सहित सैकड़ों स्थापित हो रही है। जिसमें युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा, क्षेत्र का विकास होगा, संडीला औद्योगिक क्षेत्र प्रदेश में एक नई पहचान बन रहा है।
What's Your Reaction?