रोज आठ घंटे पढ़ाई.. साक्षी बनना चाहती हैं आईएएस, इंटर में प्रदेश में प्राप्त किया दूसरा स्थान
गजरौला की साक्षी ने इंटरमीडिएट में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। उनका सपना आईएएस बनने का है। उन्होंने बताया कि वह रोज आठ घंटे पढ़ाई करती हैं।

अमरोहा (आरएनआई) श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज की कुमारी साक्षी ने इंटरमीडिएट में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान पाया है। उनका कहना है कि वह आईएएस बनना चाहती हैं। उनके पिता ओमपाल सिंह किसान और माता पूनम देवी गृहणी हैं। हाईस्कूल में उनके 93 प्रतिशत अंक थे।
उनका कहना है कि वह आठ घंटे लगातार पढ़ाई करती थीं। उधर हाईस्कूल में श्रेया ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान और प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है। उनके पिता डेयरी में ऑपरेटर और मां पंकज चौहान शिक्षिका हैं। वह एक इंटर कॉलेज में पढ़ाती हैं।
वह आईआईटी करना चाहती हैं। इसी कॉलेज की मानिया ने इंटरमीडिएट में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उनके पिता कुलवीर सिंह किसान और माता किरन देवी गृहणी हैं। मानिया का कहना है कि वह पुलिस अधिकारी बनना चाहती हैं।
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 90.11 प्रतिशत छात्र सफल घोषित किए गए, जबकि इंटरमीडिएट में 81.15 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। हाईस्कूल परीक्षा में मुरादाबाद के रितू गर्ग ने 97.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। रितू गर्ग की इस सफलता से उनके परिवार और विद्यालय में खुशी का माहौल है। टॉप करने वालों में जालौन के यश प्रताप सिंह ने बाजी मारी है। उन्होंने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर इटावा की अंशी तिवारी और बाराबंकी के अभिषेक कुमार यादव रहे, दोनों ने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
अमरोहा जिले में हाईस्कूल टॉपर
क्र. छात्र का नाम प्रतिशत विद्यालय का नाम
1 श्रेया चौहान 97.00% श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज, गजरौला
2 फरहीन 95.17% केएसबी इंटर कॉलेज, घनसुरपुर माफी हलपुरा
3 याशी 94.83% केएसबी इंटर कॉलेज, घनसुरपुर माफी हलपुरा
4 मानशिका 94.83% श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज, गजरौला
5 शिवम 94.67% एसएस चिल्ड्रन एकेडमी, मुनव्वरपुर
6 दीक्षा शर्मा 94.50% श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज, गजरौला
7 अंशिका अवाना 94.33% भारत माता इंटर कॉलेज, दईदरा
8 दीपिका चौहान 93.67% श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज, गजरौला
9 मोना 93.50% आरएसएम सिख इंटर कॉलेज, खंडसाल कलां
10 अंशिका 93.50% भारत माता इंटर कॉलेज, दईदरा
11 जतिन कुमार 93.33% भारत माता इंटर कॉलेज, दईदरा
12 याशी 93.17% चौधरी राजपाल सिंह मेमोरियल अकादमी, याक बागड़ी
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






