रेलवे में फर्जी बहाली कराने वाले ट्रेनिंग सेंटर का खुलासाः अनेकों से की ठगी, भर्ती कराने के नाम पर वसूलते थे लाखों
मोतिहारी के भटहा गांव में चल रहे फर्जी आरपीएफ भर्ती ट्रेनिंग सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। जहां 50 से अधिक लोगों से रेलवे के आरपीएफ और टीटी में चार से आठ लाख रुपये वसूलकर उन्हें फर्जी आरपीएफ और टीटी की नौकरी दिलाई जा रही थी।
मोतिहारी (आरएनआई) मोतिहारी के भटहा गांव में चल रहे फर्जी आरपीएफ भर्ती ट्रेनिंग सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। जहां 50 से अधिक लोगों से रेलवे के आरपीएफ और टीटी में चार से आठ लाख रुपये वसूलकर उन्हें फर्जी आरपीएफ और टीटी की नौकरी दिलाई जा रही थी।
यह खुलासा तब हुआ जब सोनपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग के दौरान तीन फर्जी टीटी पकड़े गए। पूछताछ में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्हें छुड़ाने आए दो युवकों, दीपक तिवारी और सक्षम श्रीवास्तव, के मोबाइल से मामले की पूरी सच्चाई उजागर हुई।
मोबाइल जांच में फर्जी ट्रेनिंग सेंटर का वीडियो मिला, जिसमें एक कथित आरपीएफ इंस्पेक्टर युवकों का इंटरव्यू लेते दिखा। सख्ती से पूछताछ पर दोनों ने स्वीकार किया कि वे भटहा गांव के पप्पू कुमार के घर में फर्जी ट्रेनिंग सेंटर चलाते हैं। यहां युवकों को प्रशिक्षण देकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर भेजा जाता था।
जिसके बाद सोनपुर आरपीएफ कि पुलिस दोनों के लेकर मोतिहारी पहुंची जहां मुफ्फासिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार के सहयोग से पप्पू कुमार के भटहा स्थित घर पर छापेमारी किया गया। जहां से एक युवक भटहा निवासी शन्नी कुमार को हिरासत में लिया गया।
वहीं जब घर कि तलाशी ली तो सभी के आँख खुले के खुले रह गए, अलमीरा से आर पी एफ इंस्पेक्टर का स्टार लगा हुआ एक वर्दी, एक ऑटोमैटिक पिस्टल, दो मैगजीन, 14 गोली, लेपटॉप, मोबाईल, फर्जी कागजात बरामद किया गया।
मुफ्फासिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोनपुर रेल पुलिस के साथ भटहा में छापेमारी कर फर्जी ट्रेनिंग कैंप का खुलासा किया है। जिसका मुख्य सरगना पप्पू कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
Files
What's Your Reaction?