रेलवे ने इन पोस्ट पर निकाली 9 हजार नौकरियां, जानें कैसे-कहां कर सकते हैं आवेदन
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सहायक लोको पायलट पदों पर कुल 9,970 भर्तियां निकली हैं। इसके लिए इच्छुक आवेदक 12 अप्रैल से 11 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के पहले से उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है।

नई दिल्ली (आरएनआई) भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत देशभर के 21 जोनल रेलवे बोर्ड में कुल 9,970 पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और 11 मई 2025 तक चलेगी। पहले इसके आवेदन 10 अप्रैल 2025 से शुरू होने थे। आवेदक rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एक या दो दिन में इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सहायक लोको पायलट पदों पर कुल 9,970 भर्तियां निकली हैं। इसके लिए इच्छुक आवेदक 12 अप्रैल से 11 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के पहले से उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है, साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र होना चाहिए या अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवारों का 01/07/2024 तक कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल का होना चाहिए। हालांकि ओबीसी, एससी/एसटी और अन्य आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट से 500 रुपये की फीस ली जाएगी। जबकि एससी/एसटी/महिलाएं/पूर्व सैनिक/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 250 रुपये फीस है।
इसमें इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ज़ोन के अनुसार आरआरबी वेबसाइट की लिंक अलग होगी, इसलिए उम्मीदवार को अपने जोन की आरआरबी साइट पर जाना होगा। सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट को 4 प्रोसेस से होकर गुजरना होगा। इसमें CBT-1 (प्रारंभिक कंप्यूटर आधारित परीक्षा), CBT-2 (मुख्य परीक्षा), CBAT (कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल शामिल है।
नोटिस में आरआरबी ने यह भी कहा है कि, इस भर्ती के लिए 18-30 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भरते समय आधार का इस्तेमाल करके अपने प्राथमिक विवरण वेरिफाई करें ताकि गैर आधार सत्यापित आवेदनों के लिए भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में विशेष विस्तृत जांच के कारण होने वाली असुविधा व अतिरिक्त देरी से बचा जा सके। आधार का उपयोग करके सफल सत्यापन के लिए आधार के नाम व बर्थ डेट को 10वीं कक्षा सर्टिफिकेट में उपलब्ध पूरे नाम और जन्मतिथि के साथ 100 प्रतिशत मिलान करने के लिए अपडेट किया जाना चाहिए। इसी तरह आवेदन भरने से पहले नए फोटो व नए बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट व आईरिस) के साथ अपडेट किया जाना चाहिए।
चयन प्रक्रिया में ये चरण होंगे। पहले चरण सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट), दूसरे चरण में सीबीटी, और तीसरे में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।एएलपी पदों पर भर्तियों के लिए दो चरणीय परीक्षा (फर्स्ट स्टेज सीबीटी और सेकेंड स्टेज सीबीटी) कॉमन होगी। फर्स्ट स्टेज सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को ही सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा। सेकेंड स्टेज सीबीटी पास करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) देना होगा। फर्स्ट और सेकंड दोनों ही स्टेज में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, ओबीसी उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत, एससी को 30 प्रतिशत और एसटी उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। इस टेस्ट में आपको न्यूनतम अंक लाने होंगे नहीं तो आपको यहीं रोक दिया जाएगा, आगे प्रक्रिया में आप शामिल नहीं हो सकते हैं। इसमें आपसे मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
पहले चरण की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार दूसरे स्टेज में बैठ पाएंगे। यह परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी। पेपर दो भागों में बंटा होगा। पार्ट ए और पार्ट बी। पार्ट ए के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसे क्वालीफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। पार्ट ए में मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/करंट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। पार्ट बी लिखने के लिए 1 घंटे का समय होगा। इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 75 होगी। पार्ट बी क्वालीफाई करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों 35% अंक हासिल करने होंगे। पार्ट बी में ट्रेड सिलेबस के प्रश्न आएंगे। तीसरा चरण दूसरा चरण के पार्ट ए में प्रदर्शन और पार्ट बी में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को इसमें बुलाया जाएगा। इसमें चरण में सभी वर्गों के उम्मीदवारों को कम से कम 42 नंबर लाने होंगे, किसी प्रकार की छूट नहीं होगी। आखिरी चरण डॉक्टूमेंट वेरिफिकेशन का होगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






