रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर हुई अहम बैठक, भूमि अधिग्रहण व अतिक्रमण चिन्हांकन के निर्देश

शुजालपुर (आरएनआई) बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य को लेकर नगर में प्रशासनिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। अनु विभागीय अधिकारी शुजालपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण संबंधी मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय शुजालपुर में किया गया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बबीता बेनिप्रसाद परमार, सेतु निर्माण शाजापुर से जेफर बेग मिर्जा, तहसीलदार शुजालपुर सुष्री सोनम शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में तय किया गया कि ब्रिज निर्माण के मार्ग में आने वाली भूमि का अधिग्रहण एवं अतिक्रमण चिन्हांकन कार्य एक विशेष दल द्वारा किया जाएगा। यह दल अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त टीम के रूप में कार्य करेगा। निर्देश दिए गए कि अधिग्रहण एवं अतिक्रमण की कार्यवाही शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से की जाए।
प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज की चौड़ाई कुल 9 मीटर (4.5+4.5) होगी। दोनों ओर 1.5 मीटर का फुटपाथ, 0.50 मीटर कर्व, 5.50 मीटर की सर्विस रोड, 1.5 मीटर मुख्य शोल्डर तथा 1.5 मीटर चौड़ाई की नाली निर्माण प्रस्तावित है। इस प्रकार, वर्तमान सड़क के दोनों ओर से लगभग 15–15 मीटर भूमि की आवश्यकता होगी।
यदि ओवर ब्रिज निर्माण हेतु किसी निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाता है, तो संबंधित भूमि स्वामियों को नियमानुसार मुआवज़ा राशि भी प्रदान की जाएगी। बैठक में सभी पक्षों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए निर्माण कार्य को प्राथमिकता देने की बात कही गई।
What's Your Reaction?






