रेनो एयर शो के दौरान टकराए दो विमान, डेढ़ मील तक बिखरे कलपुर्जे
हादसे के बाद एयर शो को रद्द कर दिया गया है। अमेरिका के फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
वॉशिंगटन। (आरएनआई) अमेरिका में रविवार को नेवादा के रेनो में आयोजित हो रही नेशनल चैंपियनशिप एयर रेसेस एंड एयर शो के दौरान दो विमान आपस में टकरा गए। विमानों की टक्कर इतनी तेज थी विमानों के कलपुर्जे डेढ़ मील तक बिखर गए। हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है। रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर बताया कि 'रविवार को दोपहर करीब 2.15 बजे टी-6 गोल्ड रेस की समाप्ति के दौरान दो विमान लैंडिंग के दौरान एक दूसरे से टकरा गए। हादसे में दोनों पायलट की मौत की पुष्टि हो गई है।
हादसे में मारे गए पायलट की पहचान निक मैके और क्रिस रशिंग के रूप में हुई है। बयान में कहा गया है कि दोनों पायलट काफी स्किल्ड पायलट थे और टी-6 क्लास के स्वर्ण विजेता थे। दोनों पायलट के परिवारों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद एयर शो को रद्द कर दिया गया है। अमेरिका के फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। विमानों के मलबे की जांच की जा रही है। जांच में हादसे का कारण पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
रेनो एयर शो बीते पांच दशकों से संचालित हो रहा है और यह अमेरिका के मशहूर एयर शो में से एक है। बीते एक दशक में ही 10 लाख से ज्यादा लोग इस एयर शो को देखने पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि रेनो एयर शो में यह पहला विमान हादसा नहीं है। इससे पहले बीते साल भी एक विमान हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी। वहीं साल 2011 में एक भीषण हादसे में विमान अनियंत्रित होकर लोगों की भीड़ में क्रैश हो गया था। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी।
What's Your Reaction?