रेड जोन में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 105 अंक लुढ़का, निफ्टी 23,796 पर
भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन लाल निशान पर खुला.
![रेड जोन में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 105 अंक लुढ़का, निफ्टी 23,796 पर](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_677243ba4f06e.jpg)
मुंबई (आरएनआई) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 105 अंकों की गिरावट के साथ 78,593.56 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 23,796.90 पर बंद हुआ.
जैसे-जैसे हम नए साल में प्रवेश कर रहे हैं, बाजार के शुरुआती संकेतों के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़ों पर कड़ी नज़र रखी जाएगी. भविष्य में कोई बड़ी घटना न होने के कारण विश्लेषकों का सुझाव है कि फोकस FII प्रवाह और मुद्रा की चाल पर केंद्रित होगा. खासकर तब जब रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर होता जा रहा है.
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 226 अंकों की उछाल के साथ 78,699.07 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.27 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,813.40 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर डॉ रेड्डीज लैब्स, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एसबीआई, ओएनजीसी, टाटा स्टील, श्रीराम फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट कारोबार किया, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी ऊपर रहे. सेक्टरों में ऑटो, फार्मा, मीडिया में 0.5-1 फीसदी की तेजी आई, जबकि रियल्टी, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, मेटल इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)