रुपौली विधानसभा सीट पर मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 51.14 प्रतिशत वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक बार फिर मौका आ गया है आमना-सामना का। आज को रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव है।
पूर्णिया (आरएनआई) जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से रुपौली विधानसभा उप चुनाव के विभिन्न मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था एवं मतदान की प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बुथ संख्या 35/36 गोडियर,भवानीपुर के बुथ संख्या 75/76 और 122/123 पर पहूंच कर विधि व्यवस्था एवं मतदान की प्रक्रियाओं का जायजा लिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी मतदाताओं से रूबरू हो कर मतदान से संबंधित जानकारी प्राप्त किये।सभी मतदान केंद्रों पर भय मुक्त एवं निष्पक्ष कथा शांतिपूर्ण माहौल में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं
राज्य निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। अब तक 51.14 प्रतिशत मतनदान हुआ है। दो बूथों पर छोड़कर बाकी सभी बूथों पर शांति पूर्ण माहौल में मतदान चल रहा है।
रूपौली विधानसभा के भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के भंगड़ा मध्य विद्यालय बूथ संख्या 75 और 76 पर पुलिस और ग्रामीणों की बीच झड़प हुई है। पुलिस की मानें तो बूथ के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने हटने को कहा तो बहस शुरू हो गई। इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में चुनाव में ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी (एसएचओ) तारकेश्वर सिंह सहित एक सिपाही घायल हुए हैं। एसएचओ ने कहा कि भीड़ हटाने में कहासुनी हो गई। जिसके बाद लोग पुलिस के जवान से उलझ गए। ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसे नियंत्रित करने में जुटे एसएचओ पर ग्रामीणों ने बांस और बल्ली से हमला कर दिया। जिसमें एसएचओ का सर पर काफी चोटे आई है। जबकि सिपाही को मामूली चोट आई है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर एक बजे तक बिहार में 39.36% मतदान हुआ है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बूथ पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?