रिहायशी क्षेत्र में संचालित गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग, मचा हडकंप, मशक्कत के बाद आग पर काबू
ग्वालियर (आरएनआई) ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के गदाईपुरा में संचालित एक गत्ता फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई, चूँकि गत्ता फैक्ट्री रिहायशी क्षेत्र में थी तो आसपास रहने वाले लोगों में हडकंप मच गया, पुलिस को सूचना दी गई जिसके पाव पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आग बुझाने में करीब 30 गाड़ी पानी खर्च हुआ, नगर निगम आग को काबू करने में जो कुल खर्चा हुआ है वो फैक्ट्री मालिक से वसूलेगा।
जानकारी के मुताबिक गदाईपुरा क्षेत्र में वैष्णोपुरम कालोनी बसी है यहाँ मनीष अग्रवाल की एक फैक्ट्री है जिसमें गत्ता बनाया जाता है, आज सुबह करीब 4 बजे के आसपास लोगों ने फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देखीं, रिहायशी इलाका होने से लोग घबरा गए तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
मौके पर जब फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ पहुंची तो फैक्ट्री से आग की बड़ी बड़ी लपटें निकल रहीं थी , फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने लगातार पानी की बौछार पर आग पर काबू करने का प्रयास किया औ र्करिब 8 घंटे की मशक्कत के बाद 30 गाड़ी पानी फेंक कर आग पर काबू कर लिया।
नगर निगम के उपायुक्त , नोडल अधिकारी फायर ब्रिगेड अतिबल सिंह यादव ने मीडिया को बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, अब धुंआ है, हो सकता है अन्दर और आग बची हो इसलिए पानी की बौछार और कर रहे हैं, उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि हो सकता है किसी ने जलती हुई बीड़ी फेंक दी हो जिससे आग भड़की हो क्योंकि जहाँ आग लगी वहां बिजली कनेक्शन नहीं दिखा।
उन्होंने कहा कि घटना की जायेगी, हम लगातार ऐसी फैक्ट्रियों को नोटिस दे रहे हैं जो रिहायशी इलाके में हैं या नियमों का पालन नहीं करते, ऐसे लोगों को भी नोटिस दे रहे हैं जो ज्वलनशील चीजों का व्यापार घर के नीचे दुकान में करते हैं औ र्खुद ऊपर रहते हैं , लोगों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए, उन्होंने कहा कि इस घटना की जाँच की जाएगी और फैक्ट्री संचालक से आग बुझाने में हुए खर्चे की राशि भी वसूली जाएगी।
What's Your Reaction?