रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
जौनपुर। सरकार द्वारा लगातार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कोशिश लगातार किया जा रहा। बावजूद इसके उनके कर्मचारी उनकी मनसा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।ताजा मामला शुक्रवार का है जब भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम ने एक वरिष्ठ लेखा परीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने यह कार्रवाई 21 मार्च को शुक्रवार दोपहर मछलीशहर रोडवेज परिसर,से घूस लेते गिरफ्तार किया है।
आरोपी सत्य नारायण (42), जो विकास भवन जौनपुर में वरिष्ठ लेखा परीक्षक के पद पर कार्यरत हैं, ने एक ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की ऑडिट के लिए 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। वीरेंद्र की मां श्रीमती सुदामा ग्राम प्रधान हैं।
एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। मामले में थाना सिकरारा, जौनपुर में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी में एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक मैनेजर सिंह के नेतृत्व में नीरज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार राम, विनोद कुमार, सुमित कुमार भारती, अजीत सिंह, अजय कुमार यादव, आशीष शुक्ला, सूरज गुप्ता और नीरज प्रताप सिंह शामिल थे।
What's Your Reaction?






