राहुल ने दिया एकजुटता का संदेश, मंच पर मिलवाया भूपेंद्र हुड्डा-कुमारी सैलजा का हाथ
कांग्रेस की विजय संकल्प यात्रा नारायणगढ़ से शुरू हो गई है। अगला पड़ाव थानेसर होगा। पूर्व सीएम हुड्डा, उदयभान और कुमारी सैलजा भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ है। दोनों नेता आज तीन जिलों की छह विधानसभा सीटों के लिए प्रचार कर रहे हैं।
चंडीगढ़ (आरएनआई) मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, वेणुगोपाल कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी पिपली पहुंचे हैं। कुछ ही देर में राहुल गांधी मंच पर पहुंचेंगे। वह विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। जिले के कांग्रेस के सभी प्रत्याशी भी पहुंचे हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राज बब्बर सोमवार दोपहर भिवानी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की जीत का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लोगों में इस बात का उत्साह है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है। 36 बिरादरी के लोग कांग्रेस प्रत्याशी कॉमरेड ओम प्रकाश को मिलकर चुनाव लड़ा रहे हैं। वहीं, हरियाणा में बहुत भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
राहुल गांधी अंबाला के बाद साढौरा हलके के पहाड़ीपुर नाका गुरु बंदा सिंह बहादुर चौक पर पहुंचे। राहुल गांधी का गुरु बंदा सिंह बहादुर चौक पर 11:30 बजे पहुंचने का समय था लेकिन लेट हो जाने के चलते गुरु बंदा सिंह बहादुर चौक पर बिना संबोधन किए सीधे अपने काफिले के साथ निकल गए।
जनसभा के मंच से राहुल पार्टी में एकजुटता का संदेश भी दे गए। उन्होंने मंच पर भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा का हाथ मिलवाया।
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में छोटी-छोटी पार्टियों का रिमोट भाजपा के पास है। विचारधारा की ये लड़ाई केवल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। एक तरफ न्याय है और दूसरी तरफ अन्याय है। एक तरफ किसानों, गरीबों, मजदूरों का हित है और दूसरी तरफ अडानी-अंबानी का हित है।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं अमेरिका गया। वहां मैंने देखा कि एक छोटे से कमरे में हरियाणा के 15-20 युवा रह रहे हैं। उन्होंने मुझे कहा कि आप हरियाणा में हमारे परिवार से मिलिए, क्योंकि हम 10 साल अपने परिवार से नहीं मिल पाएंगे। मैंने फिर पूछा कि यहां आने में कितने पैसे लगे और पैसे कहां से आए? उन्होंने कहा कि यहां आने में 50 लाख रुपए लग गए हैं, जो खेत बेचकर या ब्याज पर पैसे लेकर जुटाए गए हैं। मतलब... उन युवाओं की जेब से 50 लाख रुपये छीने गए क्योंकि हरियाणा में उन्हें रोजगार नहीं मिल सका।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?