रास तो जीव का और शिव के मिलन की कथा है: पंडित सुभाष दीक्षित

Oct 4, 2023 - 20:52
 0  189
रास तो जीव का और शिव के मिलन की कथा है: पंडित सुभाष दीक्षित

सिकंदराराऊ
ममता फार्म हाउस कासगंज रोड सिकंदराराऊ पर चल रही भागवत कथा में छठवें दिन कथा का आरम्भ पूजा अर्चना कर विधिवत किया गया।
श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन की कथा प्रारंभ करते हुए कथावक्ता सुभाष दीक्षित ने भगवान की अनेक लीलाओं में श्रेष्ठतम लीला रास लीला का वर्णन करते हुए बताया कि रास तो जीव और शिव के मिलन की कथा है। यह काम को बढ़ाने की नहीं काम पर विजय प्राप्त करने की कथा है। इस कथा में कामदेव ने भगवान पर खुले मैदान में अपने पूर्ण सामर्थ्य के साथ आक्रमण किया है लेकिन वह भगवान को पराजित नहीं कर पाया। उसे ही परास्त होना पड़ा है । रास लीला में जीव का शंका करना या काम को देखना ही पाप है।
गोपी गीत पर बोलते हुए व्यास ने कहा जब तब जीव में अभिमान आता है। भगवान उनसे दूर हो जाता है लेकिन जब कोई भगवान को न पाकर विरह में होता है तो श्रीकृष्ण उस पर अनुग्रह करते हैं, उसे दर्शन देते हैं। भगवान श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह प्रसंग को सुनाते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का प्रथम विवाह विदर्भ देश के राजा की पुत्री रुक्मणि के साथ संपन्न हुआ । लेकिन रुक्मणि को श्रीकृष्ण द्वारा हरण कर विवाह किया गया। इस कथा में समझाया गया कि रुक्मणि स्वयं साक्षात लक्ष्मी हैं और वह नारायण से दूर रह ही नहीं सकतीं। यदि जीव अपने धन अर्थात लक्ष्मी को भगवान के काम में लगाए तो ठीक नहीं तो फिर वह धन चोरी द्वारा, बीमारी द्वारा या अन्य मार्ग से हरण हो ही जाता है। धन को परमार्थ में लगाना चाहिए और जब कोई लक्ष्मी नारायण को पूजता है या उनकी सेवा करता है तो उन्हें भगवान की कृपा स्वत: ही प्राप्त हो जाती है। श्रीकृष्ण भगवान व रुक्मणि के अतिरिक्त अन्य विवाहों का भी वर्णन किया गया।
 कथा के दौरान सुभाष दीक्षित जी व्यास ने भजन प्रस्तुत किए । कृष्ण गोपी विरह की मार्मिक कथा सुना सभी का भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर शर्मिष्ठादेवी, अरुणा दुबे, ममता दीक्षित, शिवानी दुबे, चंचल जादौन, साधना जादौन अनुष्का दीक्षित, शिवानी दुबे, ज्योति लवानीया, रेनु दीक्षित, लक्ष्मी दीक्षित, अंजना शर्मा, रश्मि शर्मा, वीना महेश्वरी, रिंकी यादव, परी शर्मा, देवाशी दीक्षित, श्वेता दुबे, शिल्पी दीक्षित, पूजा शर्मा, राधा दीक्षित, प्रमोद शर्मा,कुष्मां देवी, आकाश शर्मा, चेतन पंडित, श्रीनिवास पचौरी, दुर्वेश पचौरी, सुनील पचौरी,नंदलाल वर्मा, गिरीश वर्मा, राधे पंडित, अराव गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, अरुण दीक्षित, दिनेश शर्मा,आशुतोष दीक्षित यश दीक्षित आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow