जी एफ कालेज राष्ट्रीय सेवा योजना की मिश्रित छात्र-छात्रा इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर कम्प्पोजिट दिलाजाक़ में लगाया गया
![जी एफ कालेज राष्ट्रीय सेवा योजना की मिश्रित छात्र-छात्रा इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर कम्प्पोजिट दिलाजाक़ में लगाया गया](https://www.rni.news/uploads/images/202402/image_870x_65d4a826a2c98.jpg)
शाहजहांपुर (आरएनआई) जी एफ कालेज राष्ट्रीय सेवा योजना की मिश्रित छात्र-छात्रा इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर कम्पोजिट विद्यालय दिलाजाक़ में आयोजित किया गया। शिविर के छठे दिन स्वयंसेवियों ने लक्ष्य गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रथम सत्र में कम्प्यूटर विशेषज्ञ एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ काज़ी मोहम्मद आमिर ने टेक्नोलॉजी और साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने स्वयंसेवियों को कम्प्यूटर से लाभ-हानि और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संबंधित जानकारी दी।उन्होंने स्वयंसेवियों को साइबर क्राइम ब्लैकमेलिंग के तहत होने वाले अपराधों से जागरूक किया।विशेष रूप से छात्राओं को सावधान और जागरूक रहने पर ज़ोर दिया।दूसरे सत्र में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र से ट्रेनर शैलेन्द्र सिंह चौहान ने युवाओं को उनकी प्रतिभा निखारने एवं कौशल विकास पाठ्यक्रम के माध्यम से स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।सचिन सक्सेना ,फरीन खान ,मनीषा अग्निहोत्री ,एवं निशा परवीन ने भी अलग-अलग कोर्सों के बारे में स्वयंसेवियों को जानकारी दी।शिविर का संचालन डॉ कौसर जमाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। स्वयंसेवियों में मनीषा,आयुष्मान,जाहिद, फरमान,ऐनुलहुदा,शाजिया आदि उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)