राष्ट्रीय लोक अदालत सफल बनाने के लिए जिला जज ने न्यायिक अधिकारियों को दिए निर्देश
हरदोई (आरएनआई) जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में तथा अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत हरदोई अच्छे लाल सरोज की उपस्थिति में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराए जाने हेतु जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। जनपद न्यायाधीश ने बैठक में कहा कि 11 फरवरी 2023 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते योग्य आपराधिक मामले, धारा-138 पराकम्य लिखित अधिनियम, वसूली, मोटर दुर्घटना मामले, वैवाहिक मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, विद्दुत एवं जल बिल (अश्मनीय वादों को छोड़कर) सिविल वाद एवं राजस्व वाद आदि निस्तारण योग्य मामलों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों से कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह-समझौता के आधार पर कराएं जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री अच्छेलाल सरोज, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधाकर दुबे सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण मौजूद रहें।
What's Your Reaction?