राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर मुजफ्फरपुर में तैयारी पूरी - 59बैंच का किया गठन
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) कल यानी शनिवार को पूरे बिहार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, इसी करि में मुजफ्फरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मुजफ्फरपुर न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. कुल 59 बेंचों का गठन किया गया है. सुलहनीय वादों का निपटारा करने के लिए इस बार 24 हज़ार लोगों को नोटिस भेजा गया है. बताया गया की विगत वर्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार,मुजफ्फरपुर ने केसों को निपटारा करने में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
वही जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुजफ्फरपुर के सचिव जय श्री कुमारी ने कहा कि कल होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर 59 बेंचों का गठन किया गया है।जिसमें 24 हज़ार नोटिस को तामिला कराया गया है. साथ ही उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगना है,ज्यादा से ज्यादा संख्या में आये और अपने केसों का निपटारा करें।
What's Your Reaction?