राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर जनपद न्यायाधीश द्वारा न्यायिक अधिकारियों व जिले के समस्त बैंक अधिकारियों के साथ की गयी बैठक

Jan 10, 2023 - 22:42
Jan 10, 2023 - 23:21
 0  540
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर जनपद न्यायाधीश द्वारा न्यायिक अधिकारियों व जिले के समस्त बैंक अधिकारियों के साथ की गयी बैठक

हरदोई (आरएनआई) अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधाकर दूबे द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में 11 फरवरी 2023 को मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर आज जनपद न्यायाधीश राज कुमार सिंह द्वारा न्यायिक अधिकारियों व जिले के समस्त बैंक अधिकारियों की बैठक ली गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंको के ऋण संबंधी मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किये जाने के संबंध में समस्त बैंक अधिकारियों को जिला जज द्वारा निर्देश दिए गए। जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंको के ऋण संबंधी मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किया जा सके तथा न्यायिक अधिकारियों को न्यायालय में लंबित बैंक रिकवरी मुकदमों के निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिला जज अच्छे लाल सरोज, सुधाकर दूबे, सिविल जज सी0डि0, लाल बहादुर गोंड, रामगोपाल यादव, अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक (बैंक ऑफ इण्डिया) जे. पी. सिंह, श्याम सुंदर, शालिनी महल, पंजाब नेशनल बैंक से कमलेश वर्मा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से केतु कुमार, आर्यावर्त बैंक से अभिषेक कन्नौजिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से मोहन लाल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से संजीव कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा से संजय कुमार तथा इंडियन बैंक से आशुतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)