जी एफ़ कॉलेज इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
शाहजहांपुर (आरएनआई) जी एफ़ कॉलेज इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद तारिक़ के उद्बोधन से हुआ उन्होंने कहा कि भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। निर्वाचन प्रक्रिया लोकतंत्र का एक अहम हिस्सा है और इसके बिना तो लोकतंत्र की परिकल्पना करना भी मुश्किल है क्योंकि चुनाव का यह विशेष अधिकार किसी भी लोकतांत्रिक देश के व्यक्ति को यह शक्ति देता है कि वह अपने नेता को चुन सके। इतने बड़े देश में चुनाव संबंधी तैयारी करना और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना चुनाव आयोग की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। महाविद्यालय के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के नोडल अधिकारी डॉ खलील अहमद ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम "वोट जैसा कुछ नहीं वोट डालेंगे हम" है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश भी पढ़कर सुनाया।
एनसीसी, एनएसएस और रेंजर्स-रोवर्स के छात्र छात्राओं ने मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिसमें सबसे पहले शाज़िया खान और अवनीश कुमार ने देश भक्ति गीत ‘मैं भारत हूं’ प्रस्तुत किया। एनएसएस की छात्रा विनिश ने वोट के महत्व पर भाषण दिया। तदुपरांत ‘वोट जैसा कुछ नहीं वोट डालेंगे हम’ थीम पर एक जागरूकता नाटक भी प्रस्तुत किया गया,जिसमे तैयबा नाज़, नूर आलिया, इलमा खान, अक्षरा राठौर, वैभव शुक्ला, ज़ाहिद खान, अनुराग, किशन शुक्ला हरशिव, मुदस्सिर, फरमान, मोहम्मद गुलफाम, अभिषेक गुप्ता, किशन, मोहित अभिशिखा, हर्षिता, तान्या, रोजी खान,शांतनु मिश्रा, हर्षवर्धन, अंजलि कश्यप, आयशा, बुशरा, नीलेश, लावण्या,नीतू आदि ने भाग लिया।इस कार्यक्रम को डॉ मोहम्मद साजिद खान,डॉ कहकशां बेगम,डॉ रज़ा रसूल,डॉ सौम्या शर्मा के कुशल नेतृत्व में तैयार किया गया था।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहम्मद शोएब,डॉ कौसर जमाल,डॉ समन ज़हरा ज़ैदी,एनसीसी इंचार्ज डॉ इमरान खान,रोवर्स प्रभारी डॉ जमिल अहमद खान एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ इरम जहां ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।कार्यक्रम का संचालन डॉ मंसूर अहमद सिद्दीकी ने किया।
इस अवसर पर डॉ अब्दुल सलाम,डॉ मोहम्मद तैयब,डॉ फ़ैयाज़ अहमद,डॉ मोहसिन हसन खान,डॉ जीए कादरी,डॉ मोहम्मद सलीम खान,डॉ सैयद सुहैल अख्तर नक़वी,डॉ कामरान हुसैन खान,डॉ रईस अहमद,डॉ स्वप्निल यादव सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर स्टाफ मौजूद रहा।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?