राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले दो शिकारीयों  को किया गिरफ्तार, शिकारीयों  के कब्जे से तीन मृत मोर किये  बरामद, कार को किया जप्त

Jul 1, 2024 - 11:45
Jul 1, 2024 - 11:46
 0  729
राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले दो शिकारीयों  को किया गिरफ्तार, शिकारीयों  के कब्जे से तीन मृत मोर किये  बरामद, कार को किया जप्त

गुना (आरएनआई) गुना जिले के  धरनावदा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी रुठियाई के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर रुठियाई पुलिस ने  वाहन चेकिंग के दौरान दो शिकारी को गिरफ्तार किया है शिकारियों द्वारा जंगल से राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर ले जा रहे थे चेकिंग के दौरान उनके कब्जे से तीन मृत मोर बरामद किए हैं और उपयोग किए गए चार पहिया वाहन को भी जप्त कर लिया है रुठियाई पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा तीनों मृत मोरों का विधिवत किया गया अंतिम संस्कार।

मामला इस प्रकार हैं:
रात को धरनावदा थाना क्षेत्र में रुठियाई से विजयपुर रोड पर पुलिस की रात्री गश्ती के दौरान एक कार संदिग्ध घूमती हुई पाई जाने पर पुलिस द्वारा गाड़ी को रोकने की कोशिश की गयी। गाड़ी के वाहन चालक द्वारा गाड़ी नही रोकी । जिसके कारण पुलिस द्वारा लगभग 4 किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा किया गया और अंततः पकड़ा गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमे एक टाट के बोरे में तीन नग मोर के मृत शरीर मिले। गाड़ी में 2 लोग सवार थे, जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने ग्राम शेखपुर के मेवाती होना बताया। पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़कर तथा मय गाड़ी व मोरो की मृत शरीर को रुठियाई पुलिस चौकी रुठियाई लाया गया। तथा रात्रि को ही वन विभाग राघोगढ में सूचना दी। सूचना पाकर तत्काल वन अमला रुठियाई पुलिस चौकी पंहुचा। चूंकि मोर वन्य प्राणी है, अतः वन विभाग के अधिकारियों के बताए प्रोटोकॉल अनुसार पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही सम्पन्न की गई, तथा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मृत मोरो का माननीय न्यायालय से अनुमति लेकर वन विभाग के अधिकारियों व तहसोलदार राघोगढ तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में मृत मोरो का दाह संस्कार किया गया।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow