राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर "गृह प्रवेश का कार्यक्रम" संपन्‍न

जिला स्तरीय कार्यक्रम जपं गुना के खेजरा में संपन्न हुआ, जिले में 6511 प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को कराया गया गृह प्रवेश, राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन का रीवा से किया गया वर्चुअल प्रसारण

Apr 24, 2023 - 20:20
Apr 24, 2023 - 20:20
 0  567
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर "गृह प्रवेश का कार्यक्रम" संपन्‍न

गुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में सोमवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम रीवा से वर्चुअल शुभारंभ कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत नव निर्मित 4.11 लाख हितग्राहियों को उनके द्वारा निर्मित आवासों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे बहनों एवं भाइयों, आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा की धरती पर पधारे हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश बढ़ रहा है, और मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ रहा है और उन्हीं के नेतृत्व में रीवा बदल गया है। प्रधानमंत्री जी का नेतृत्व है, हमारे प्रदेश में सवा तीन लाख एकड़ जमीन में अकेले रीवा में सिंचाई हो रही है। प्रधानमंत्री जी ने किसानों की आय दोगुनी करने का मंत्र दिया था। रीवा जिले में गेहूं का उत्पादन साढ़े चार गुना हो गया है। आज प्रधानमंत्री जी जल जीवन मिशन की सौगात देने आए हैं। मेरी प्रिय बहनों अब हैंडपंप की खटर-पटर से मुक्ति मिलेगी। बाण सागर, गुलाब सागर से पाइप लाइन बिछाकर हर घर टोंटी वाला नल लगाकर पीने का शुद्ध पानी पहुंचाया जाएगा।

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 4 लाख 11 हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश करा कर हितग्राहिओं को बधाई दी गई। इसी क्रम में जिला स्तरीय "गृह प्रवेश कार्यक्रम" ग्राम खेजरा, जनपद पंचायत गुना में लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित कर गुना जिले में 22 अक्‍टूबर 2022 से आज तक पूर्णं 6 हजार 511 लोगों का ग्रह प्रवेशम कराया गया। जिसमें जनपद पंचायत आरोन के 787, बमोरी के 776, चांचौडा के 1880, गुना के 1356 एवं राघौगढ़ के 1812 हितग्राही शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत हितग्राहियों के खाते में एक लाख 20 हजार रूपये की राशि चार किश्‍तों में जमा की जा रही है। इसके अतिरिक्‍त मनरेगा योजना से 90 दिवस की मजदूरी राशि 18360 प्रदाय की जाती है। ग्राम खेजरा में उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री आवास हित ग्राहियों के साथ विधिवत पूजन अर्चन कर घर में प्रवेश कराया। 

कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत अध्‍यक्ष अरविंद धाकड़ ने 2003 से वर्तमान कालखण्‍ड की तुलना करते हुए योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि हमारे मुख्‍यमंत्री हर वर्ग की चिंता कर रहे हैं और प्रधानमंत्री जी ने देश की दिशा और दशा बदल दी है। डिजिटल के माध्‍यम से क्रांति ला दी है। शासन द्वारा महिलाओं के प्रतिनिधित्‍व को बढ़ाया जा रहा है। युवा पीढी़ को प्रोत्‍साहन दिया जा रहा है। 

कार्यक्रम से पूर्व अति‍थियों द्वारा नथन सिंह/कमल सिंह निवासी खेजड़ा, श्‍याम सुंदर/रमेश चंद निवासी खेजड़ा एवं शिवराज/ महेंद्र सिंह यादव निवासी खेजड़ा के प्रधानमंत्री आवास का फीता काटकर गृह प्रवेश कराया और बधाई दी। कार्यक्रम स्‍थल पर विभिन्‍न विभागों द्वारा अपने विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसका ग्रामीणजनों ने अवलोकन किया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद सिंह धाकड़, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि क्षितिज लुंबा एवं कलेक्टर, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी विशाल सिंह, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरव खरे सहित बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रधानमंत्री श्री मोदी का लाइव उद्बोधन को सुना।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्या पूजन एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरू किया गया। साथ ही मंचासीन अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित कर प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री चौहान का आभार धन्यवाद देते हुए जिन्हे आवास मिला उनको बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन आशीष टांटिया द्वारा किया गया।

प्रधानमंत्री द्वारा रीवा में राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में विभिन्‍न कार्यक्रमों का किया गया शुभारंभ -

  • आयोजित समारोह में पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का लोकार्पण किया। 
  • समारोह में आजादी का अमृत महोत्सव के "समावेशी विकास" विषय के अंतर्गत नौ अभियानों एवं एकम समावेशी विकास वेबसाइट का शुभारंभ किया।
  • समारोह में तीन नई ट्रेनों "रीवा-इतवारी वाया छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा-नैनपुर और नैनपुर-छिंदवाड़ा" ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • समारोह में जल जीवन मिशन इंडिया  के अंतर्गत ₹7853 करोड़ की विभिन्न समूह जल प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास किया। 
  • समारोह में मध्यप्रदेश को ₹2300 करोड़ से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं की सैगात दी गई।
  • समारोह में स्वामित्व योजना के अंतर्गत सिंगरौली जिले के गढ़हरा निवासी श्रीमती सीता और श्री सूरज लाल साकेत को स्वामित्व अधिकार अभिलेख प्रदान किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow