राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं हिसार: गुजवि के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को वितरित करेंगी डिग्रियां
समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय कर रहे हैं। प्रदेश के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा भी मौजूद हैं।

हिसार (आरएनआई) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजवि) के छठा दीक्षांत समारोह में पहुंच गई हैं। वह विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित करेंगी। समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय कर रहे हैं। प्रदेश के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा भी मौजूद हैं।
इस दौरान कुल 2080 डिग्रियां दी जाएंगी। इनमें से 561 पीएचडी व यूटीडी के मई 2024 पास आउट विद्यार्थियों की 1529 डिग्रियां हैं। इसके साथ ही 564 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल भी प्रदान किए जाएंगे, जिनमें यूटीडी व सम्बद्ध इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट महाविद्यालयों के 326 विद्यार्थियों, सम्बद्ध डिग्री, लॉ व एजुकेशन महाविद्यालयों के 149 और दूरस्थ शिक्षा कोर्सिज के 89 विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे। समारोह को लेकर 1700 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
इस दौरान विश्वविद्यालय के फैकल्टी हाउस में राष्ट्रपति लंच करेंगी। इस दौरान उन्हें राजस्थानी कैर-सागरी की सब्जी, कढ़ी-चूरमा, मिस्सी रोटी, मक्खन, छाछ, कचरी, हरे छोले और लाल मिर्च की चटनी परोसी जाएगी। वहीं मीठे में देसी घी हलवा भी रहेगा। भोजन में लहसुन व प्याज का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
दीक्षांत समारोह का फेसबुक व यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है ताकि विद्यार्थी, पूर्व छात्र, अभिभावक घर बैठकर भी समारोह को लाइव देख सकेंगे। इसे लेकर चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हिसार के पीस पैलेस में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। उधर राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उनकी सुरक्षा में 9 आईपीएस के अलावा 26 डीएसपी और 2000 जवानों को तैनात किया गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






