राष्ट्र निर्माण की साधना: हरिगढ़ में संघ के प्राथमिक शिक्षा वर्ग का समापन, समाज सेवा के लिए आगे बढ़ने का आह्वान

Oct 12, 2024 - 17:39
Oct 12, 2024 - 17:40
 0  243
राष्ट्र निर्माण की साधना: हरिगढ़ में संघ के प्राथमिक शिक्षा वर्ग का समापन, समाज सेवा के लिए आगे बढ़ने का आह्वान

हाथरस (आरएनआई) जिस तरह गगन की तुलना किसी से नही की जा सकती इसी प्रकार संघ की तुलना भी किसी से नही की जा सकती है। संघ समाज मे रचनात्मक परिवर्तन करना चाहता है। राष्ट की रक्षा से देव ,धर्म ,जीवन ,समाज की रक्षा सम्भव है। हम स्वयं को मजबूर बनकर देश और समाज को मजबूत बनायेंगे तो निश्चित ही एक बार फिर विश्व गगन पर भारत माँ जयजयकार होगी। 

उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरिगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद ने मुंशी गजाधर सिंह मार्ग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग समापन समारोह को संबोधित करते हुये कही। समापन समारोह के शुभारंभ से पूर्व हरिगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद ने माँ दुर्गा ,भारत माता  व  मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के चित्र पर तिलक लगाकर पुष्प अर्पित किये इसके उपरांत  दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। 

विभाग प्रचारक गोविंद ने उपस्थित शिक्षार्थियों एवँ स्वयसेवकों को संबोधित करते हुये कहा कि वर्ग एक साधना है जिसमें सामर्थ्य, सेवा ओर समर्पण जैसे सद्गुणों का विकास होता है। हम सभी ने पूर्ण लगन एव निष्ठ के साथ वर्ग में प्रशिक्षण पूर्ण किया है। प्रशिक्षण आपको आगे बढ़ने की शक्ति देगा।  हमको देश और समाज के कार्य के लिये निरन्तर बिना रुके और बिना थके आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि अच्छे मन ,विचार से कार्य करेंगे तो निचिंत ही हम अपने कार्य को पूर्ण करेंगे। विश्व गगन में फिर से गूँजे भारत माँ की जय जय जय के संकल्प के साथ हम यहां से जायेंगे और देश व समाज के कार्य मे अच्छे मन ,विचार से जुटेंगे।

सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग में जिले के सभी नगरों एव खंडो से शिक्षार्थी प्रशिक्षणवर्ग में शामिल हुये।  प्रशिक्षण वर्ग में बौद्धिक, योग, आसन, दंड, नियुद्ध, समता के साथ भारतीय संस्कृति के विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विभिन्न प्रतियोगितायें एवँ परीक्षा भी हुई।

वर्ग के सर्व व्यवस्था प्रमुख व जिला बौद्धिक प्रमुख पवन शर्मा  ने वर्ग की व्यवस्थाओं में लगे सभी बंधुओं को धन्यबाद ज्ञापित किया।  इस अवसर पर जिला प्रचारक रवि प्रकाश, वर्ग कार्यवाह अरविंद सिसौदिया , वर्ग पालक रवि जोशी , जिला सह कार्यवाह आलोक पचौरी ,सिकंदराराऊ प्रचारक तुलसीदास, मुरसान नगर प्रचारक संजीव ,जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर , नगर संघचालक डॉ पीपी सिंह , नगर कार्यवाह भानु , नगर सह कार्यवाह टिंकू राना , नगर सह बौद्धिक प्रमुख अमित गौतम , नगर सह धर्म जागरण प्रमुख शुभम एलानी ,नगर पर्यावरण प्रमुख मनीष कोली , सुनीत आर्य ,  मनोज अग्निहोत्री , आदि मौजूद रहे।


Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow