राशन कार्ड धारक 25 जून तक करायें ई-के०वाई०सी०
हरदोई(आरएनआई) जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया है कि माह जून, 2024 के सापेक्ष आगामी वितरण 08 जून से 25 जून 2024 तक जनपद के समस्त राशनकार्डों से सम्बद्ध यूनिटों की ई-के०वाई०सी० नजदीकी विक्रेता की ईपास मशीन के माध्यम से करायी जानी है, ऐसे लाभार्थी जो प्रदेश के बाहर रह रहे है वह अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र से ई०-के०वाई०सी० करा सकेगें। ऐसे राशन कार्ड जिनका मोबाईल नम्बर उनके राशन कार्ड में सही नहीं दर्ज उनके मुखिया को सम्बन्धित विक्रेता की दुकान पर ई०के०वाईसी० कराते समय संशोधन का विकल्प प्राप्त होगा, जिसे मोबाईल ओ०टी०पी० प्रमाणीकरण के माध्यम से परिवर्तित करा सकेगें, साथ ही यदि किसी यूनिट का मुखिया से सम्बद्धीकरण सही नहीं तो उनके मुखिया को सम्बन्धित विक्रेता की दुकान पर ई०के० वाईसी० कराते समय संशोधन का विकल्प प्राप्त होगा जिसे वह अपनी नजदीकी दर दुकान से करा सकेगें एवं राशन कार्ड जो यूनिट ई-के०वाई०सी० से छूटे हुए है उनकी के०वाई०सी० भी करायी जानी है, जिसके विकल्प विक्रेता ई-पास मशीन में उपलब्ध करा दिया गया है, उक्त विकल्प का प्रयोग कर 08 जून से 25 जून 2024 के मध्य ई-के०वाई०सी० करायी जा सकेगीं। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के विक्रेताओं की मीटिंग बुला कर उनको शत प्रतिशत ई०के०वाईसी० कराये जाने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें, उपरोक्त ई०-के०वाई०सी० हेतु समस्त विकेताओं को निर्देशित करें कि वह अपने ग्रामसभा में प्रचार-प्रसार भी कर दे, ताकि आधिक से अधिक लाभार्थी/यूनिट अपनी ई के०वाई०सी० निर्धारित समयावधि में करा सके।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?