रामेश्वरम की यात्रा कर लौटे अभिषेक सावंत का जोरदार स्वागत 115 दिन में अयोध्या से रामेश्वरम की यात्रा
अयोध्या। (आरएनआई) कायस्थ विकास संस्थान में रीडगंज चौराहे पर किया अभिनंदन अयोध्या। रामवन गमन मार्ग होते हुए रामेश्वरम तक की यात्रा साइकिल से पूरा करने का प्रण लेकर निकले अयोध्या के अभिषेक सावंत ने 115 दिनों में अपनी यात्रा पूरी कर ली। तकरीबन सात राज्यों की यात्रा साइकिल से पूरी करने के बाद अयोध्या पहुंचे सावंत उत्साह से लबरेज दिखे। बुधवार को गृह जनपद वापसी पर उनका जगह-जगह स्वागत हुआ। बस स्टेशन पर उतरते ही युवाओ ने माला पहना कर अभिनंदन किया, उसके बाद पिकअपगंज चौराहे पर भी स्वागत हुआ।स्वागत की कड़ी में ही अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान की टीम ने रीड गंज चौराहा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। संगठन के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि अभिषेक ने अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश में अपने समाज का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अभिषेक सावंत को अपने सपने पूरे करने के लिए जिस भी मदद की जरूरत पड़ेगी उसके लिए संस्थान की टीम के साथ सदैव खड़ी रहेगी। उपाध्यक्ष जय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे युवा की समाज के सभी वर्गों को मिलकर स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 115 दिन में साइकिल चला कर लगभग 8000 किलोमीटर की यात्रा करने वाले इस युवा एक इतिहास रचा है। स्वागत से अभिभूत अभिषेक ने बताया कि आज पूरा दिन बजरंगबली के दरबार में माथा देखने के बाद रामलला के दर्शन पूजन एवं पावन सलिला सरयू मां के चरणों में अपनी श्रद्धा निवेदित करेंगे।स्वागत करने वालों में दिलीप श्रीवास्तव,सुरेंद्र श्रीवास्तव,अभय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, देश दीपक जौहरी, अनिल श्रीवास्तव राजू, शिखर श्रीवास्तव, इंदु भूषण पांडे पत्रकार, तेजेंद्र सिंह पिंकी, पूर्व डिप्टी मेयर सुधीर नारायण श्रीवास्तव, वा पूर्व भाजपा के नगर अध्यक्ष मुरारी सहाय सिन्हा सहित अन्य लोग शामिल रहे।
What's Your Reaction?