रामलीला के पांचवे दिवस कि लीला मे राम विवाह कि लीला का मंचन
गुना (आरएनआई) सार्वजनिक श्रीरामलीला एंव दशहरा पर्व समिति पुरानी गल्ला मंडी गुना के तत्वाधान मे चल रही रामलीला के पांचवे दिवस कि लीला मे राम विवाह कि लीला का मंचन किया गया जिसमे मंगल साज सजाकर रनिवास कि स्त्रियां और सखियाँ सोलह श्रंगार किये हुये मतबाले हाथियों कि चाल से चलने बाली उनकी मनोहर गान को सुन कर मुनि ध्यान छोड़ देते है ऐसी सुमधुर गानो और नागाड़ो के शव्द से बड़ा शोर मच रहा सभी नर नारी प्रेम और आनंद मे मग्न है।
गुरुओ द्वारा मंगलाचरण कर गौरी गणेश कि पूजा कि गई एंव वेद कि रीती से राम सीता का विवाह सम्पन्न हुआ राजा जनक और महारानी सुनैना जी ने प्रेम मग्न होकर राम के चरण पाखरे इस अवसर पर जय ध्वनि बंदी ध्वनि वेद ध्वनि और नागाड़ो कि ध्वनि से पूरा मिथिलापुरी गूंज उठी सखियों द्वारा राम कालेवा का सुन्दर मंचन किया गया।
एंव सीता जी कि विदाई का मंचन देख सबकी आँखे नम हो गईबहु विधि भूप सुता सामुझाई / नारिधर्म कुलरीती सिखाई!! कलाकारों द्वारा सुन्दर अभिनय किया गया जिसमे रामजी का पुरुषोत्तम धाकड़ लक्ष्मण का वैभव भार्गव सीता जी का कृष्णगोपाल भरत जी का रूद्र भार्गव, शत्रुहन का ओम यादव, दशरथ जी का रमेश जैन, वशिष्ठ जी का हरवीर धाकड़, जनक जी रघुवीर ओझा, सुमंत जी का सुल्तान यादव, सतनन्द जी चिरोजीलाल लोधा, विश्वामित्र का राजीव शर्मा, ऋषि मुनि राम सिंह धाकड़, सुनैना दिनेश, सखियों मे मांगीलाल सिलावट, कैलाश राठौर, मोनू जोगी, सुल्तान सिंह, बाराती रवि केवट, मुनमुन, राजू आदि ने अभिनय किया व्यास गादी पर पंडित शम्भूदयाल शर्मा, ढोलक पर सुनील शर्मा, श्रंगार कर्ता अभिषेक शर्मा, पोपट राव मराठा समिति के मिडिया प्रभारी योगेश लोधा मंच का निर्देशन महावीर जैन मंच का संचालन दामोदर शर्मा समिति सयोजक गोविन्द सोनी अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा सचिव अतिवीर जैन, प्रमोद अग्रवाल, ब्रजेश राठौर, विजय जैन, मनीष ब्राह्मभट्ट, अनिल भार्गव, अतुल शर्मा, रामदयाल कुशवाह, चम्पालाल कैलाश राठौर, एंव समिति सदस्यों और कलाकारों के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?