घर से निकले किशोर का सात घंटे बाद मिला शव, एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया, पुलिस को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Sep 27, 2023 - 15:38
 0  837
घर से निकले किशोर का सात घंटे बाद मिला शव,  एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया,  पुलिस को दिए आवश्यक  दिशा निर्देश

शाहाबाद हरदोई । शाहाबाद तहसील क्षेत्र के मझिला थाना अंतर्गत ग्राम पारा के मजरा नई बस्ती के रहने वाले 15 वर्षीय छात्र का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा परिजनों से बात करने के बाद क्षेत्रीय पुलिस को आवश्यक का दिशा निर्देश दिए। मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम पारा के मजरा वस्ती रहने वाले राम बच्चन का 15 वर्षीय पुत्र मुकेश जूनियर हाई स्कूल में पढ़ता था । दोपहर को स्कूल से आने के बाद वह साइकिल लेकर घर से निकल गया। देर शाम तक जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके दोस्तों के यहां ढूंढने के बाद पूरे गांव में छानबीन की परंतु मुकेश का पता नहीं चल सका। तकरीबन 9:00 बजे पारा गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर नई बस्ती में शहाबुद्दीन के गन्ने के खेत में मुकेश का शव पड़ा देखा गया। तत्काल परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पाकर मुकेश के परिजन मौके पर पहुंचे और परिजनों में कोहराम मच गया। थाना पुलिस को भी सूचना दी गई । थाना प्रभारी सुब्रत त्रिपाठी फोर्स बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। इधर सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना किया और परिजनों से भी बातचीत की। परिजनों ने किसी से भी अपनी दुश्मनी होने से इनकार किया है। एसपी ने पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। फिलहाल किशोर की हत्या का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। किशोर के शरीर पर चोट के कुछ निशान भी दिखाई दे रहे थे। थाना प्रभारी सुब्रत त्रिपाठी ने बताया व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। छ: भाई बहनों में सबसे छोटा था मुकेश मृतक मुकेश अपने दो भाई और चार बहनों के बीच में सबसे छोटा भाई था। परिजनों के अनुसार मुकेश जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ रहा था। परंतु बीच में उसने पढ़ाई छोड़ दी ।बाद में वह कक्षा 5 से पढ़ाई कर रहा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow