25 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया, निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर संपन्न
शाहाबाद, हरदोई। जय भोले सेवा समिति के तत्वावधान में स्थानीय मां संकटा देवी मंदिर कैंपस में एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आए तकरीबन 100 मरीज का पंजीकरण हुआ, तथा 25 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए। जिन्हें ऑपरेशन हेतु शंकर आई हॉस्पिटल कानपुर भेजा गया। समिति के प्रबंधक लालाराम दीक्षित के अनुसार संस्था द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 100 नेत्र रोगियो का पंजीकरण किया गया। सभी रोगियों का शंकर आई हॉस्पिटल कानपुर के डॉक्टरों की टीम द्वारा परीक्षण करने के बाद उन्हें आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित 25 नेत्र रोगियों को बस द्वारा शंकर आई हॉस्पिटल कानपुर भेजा गया है। संस्था द्वारा कई वर्षों से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नेत्र रोगी लाभ उठा चुके हैं । नेत्र शिविर में संस्था के महामंडलेश्वर वीरेंद्र कुमार महाराज सहित शिवदयाल राठौर, मयंक राजपूत, जुल्फिकार, रामू राठौर आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?