विश्वकर्मा जयंती पर पूजन और भंडारा सम्पन्न

Sep 17, 2023 - 17:25
 0  1k
विश्वकर्मा जयंती पर पूजन और भंडारा सम्पन्न

शाहाबाद हरदोई । विश्वकर्मा जयंती पर नगर सहित क्षेत्र में कई जगह पूजन, हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। रविवार को निर्माण एवं सृजन के प्रतीक शिल्पकला के देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के पूजन दिवस के अवसर पर नगर के संकटा देवी मंदिर प्रांगण में स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर विश्वकर्मा बंधुओं ने पूजन हवन और भंडारे का आयोजन किया।जिसमें हवन पूजन के बाद कन्या भोज कराया गया।इस अवसर पर कंचन शर्मा,धनंजय शर्मा अमित,मिथलेश शर्मा,इच्छाराम शर्मा सभासद, डा मनीष शर्मा,विनय शर्मा,रिंकू,श्रीकांत,राजन शर्मा,राहुल,आशुतोष, कृष्णा,संजय शर्मा सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे। उधरनपुर में भी अमरनाथ विश्वकर्मा,हरिमुरारी ,जगदीश,डालचंद आकाश विश्वकर्मा अमित विश्वकर्मा आदि ने हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन किया। इसी तरह आगापुर,परियल, हूंसेपुर सहित कई स्थानों पर विश्वकर्मा पूजन और हवन किया गया। मशीनरी कारखाने और कलपुर्जों का कार्य करने वाले,ताम्रकार समाज के लोगों ने भी अपने कार्य करने वाले औजारों का पूजन कर विश्वकर्मा भगवान को याद किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow