धड़ल्ले से हो रही खुली शराब की बिक्री, आबकारी विभाग की मिली भगत का परिणाम

Sep 9, 2023 - 17:08
 0  3.1k
धड़ल्ले से हो रही खुली शराब की बिक्री, आबकारी विभाग की मिली भगत का परिणाम

शाहाबाद, हरदोई। कस्बे और आसपास के क्षेत्र में देशी शराब के ठेकों पर खुलेआम खुली शराब बेची जा रही है। आबकारी विभाग की मिलीभगत से सेल्समैन खुली शराब बेंचकर शासन की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने जहरीली और मिलावटी शराब पर रोक लगाने के उद्देश्य से आबकारी नीति में परिवर्तन करते हुए देशी शराब की दुकानों पर बोतल की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था।लेकिन आबकारी विभाग की मिलीभगत से ठेकों के सेल्समैन निजी स्वार्थ के कारण क्वार्टर में से भी खुली शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। शाहाबाद बस स्टैंड और अल्लाहपुर तिराहे के देशी शराब के ठेकों पर खुले आम गिलासों में शराब बेची जा रही है। हालांकि जनपद में तीन माह पहले गिलास में खुली शराब बेचने का फोटो वायरल होने पर आबकारी विभाग ने देशी कांच की शीशी की बिक्री पर रोक लगा दी थी। लेकिन एक माह बाद ही फिर निजी स्वार्थ के कारण कांच की शीशी की सप्लाई ठेकों पर शुरू कर दी गई।अल्लाहपुर की अंग्रेजी शराब की दुकान पर भी मिलावटी शराब का कारोबार विभागीय संरक्षता के कारण फल फूल रहा है। यहां के सेल्समैन दिन भर में दो से तीन बार पिट्ठू बैग में भरकर मिलावटी शराब लाते हैं। जानकार बताते हैं अल्लाहपुर से बाईपास रोड पर किसी मोहल्ले में किराए के कमरे में शराब में पानी मिलाया जाता है। ढक्कन और लेबल की तस्करी पिहानी और बालामऊ से शाहाबाद में की जाने की सूचना मिल रही है। पानी मिलाकर ढक्कन और लेबल लगाकर नई बोतल तैयार की जाती है। फिर दुकान पर इसकी बिक्री कर सरकारी राजस्व को चूना लगाने के साथ शौकीनों की आंख में धूल झोंक जा रही है। आबकारी विभाग और पुलिस की मेहरबानी से सेल्समैन द्वारा ये सब कारनामे खुलेआम किए जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0