डीबीटी की धनराशि का सदुपयोग करें अभिभावक - बीईओ
शाहाबाद, हरदोई अमृत विचार। निपुण भारत मिशन को गति प्रदान करने तथा जन समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के लिए विकासखंड टोडरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाष कुंवर श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत फतेहपुर गाज़ी के प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर बेंधुआ में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। शिक्षा चौपाल के आयोजन में समस्त ए आर पी संजय कुमार, मनोज कुमार मिश्रा, अरविंद गौतम, अनिल कुमार सिंह, ब्लॉक क्वालिटी कोऑर्डिनेटर, मनीष कुमार सिंह, ग्राम प्रधान मायाराम व विद्यालय के समस्त अध्यापक गण, शिवम यादव, कमल किशोर, प्रदीप कुमार, प्रतीक कुमार यादव, सीमा सिंह एवं अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को जागरूक करते हुए अपने विद्यालय को निपुण बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने में अध्यापकों अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को सम्मानित कर उनकी सफलता की कहानी को साझा किया गया। विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा हेतु स्मॉर्ट क्लास, पुस्तकालय कक्ष को आकर्षक बनाया गया है । समस्त स्टाफ द्वारा विद्यालय को जल्द से जल्द निपुण घोषित करने की शपथ ली गयी है। शिक्षा चौपाल में स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रबुद्ध वर्ग मीडिया आदि को भी आमंत्रित किया गया। शिक्षा चौपाल को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाष कुंवर श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं को पूर्ण करने हेतु 19 बिंदुओं पर कार्य कराया गया है। जिसे पंचायती राज विभाग और ग्राम प्रधान का पुरा सहयोग प्राप्त हुआ है। निपुण लक्ष्य पर चर्चा करते हुए उन्होंने विस्तार से निपुण लक्ष्य के बारे मे और वर्ष 2025/26 तक प्राप्त किये जाने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से आग्रह किया कि वह स्वयं अपना और अपने बच्चों का आधार निकटतम आधार केंद्र पर अवश्य बनवाएं, तथा अपने बैंक खातों को आधार से लिंक भी करायें। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि DBT की धनराशि का पूर्ण सदुपयोग करते हुए उस से बच्चे का यूनिफॉर्म, जूता, मोजा, बैग, और स्वेटर अवश्य खरीदें। अंत मे उन्होंने सभी अध्यापकों, अभिभावको को वर्ष 2025/26 तक निपुण लक्ष्य प्राप्त करने की शपथ भी दिलाई ।
What's Your Reaction?