वार्ड बॉय ने दलित आशा बहू को अश्लील हरकतों का विरोध करने पर पीटा, केस दर्ज

Aug 12, 2023 - 17:24
 0  4.9k
वार्ड बॉय ने दलित आशा बहू को अश्लील हरकतों का विरोध करने पर पीटा, केस दर्ज

 शाहाबाद हरदोई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में स्वास्थ्य कर्मियों की अराजकता लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीजों के साथ अभद्रता और मारपीट की घटनाओं की घटनाएं अब तक प्रकाश में आती रही हैं लेकिन उस समय हद हो गई जब एक वार्ड बॉय ने दलित आशा बहू के साथ अश्लील हरकतें करते हुए मारपीट की। आशा बहू की तहरीर पर आरोपी वार्ड बॉय के खिलाफ दलित एक्ट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया। आरोपी वार्ड बॉय को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मगियावां निवासी दलित आशा बहू सारिका पत्नी सत्य प्रकाश शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा बहू के रूप में कार्य कर रही है। शुक्रवार को शाम के वक्त गांव से एक महिला मरीज को लेकर सीएचसी पहुंची और पर्चा बनवाने के लिए पंजीकरण केंद्र पर गई तो वहां मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड बॉय नितिन कुमार कश्यप ने उसे कमरे में अंदर बुलाया और आशा बहू से छेड़छाड़ करने लगा। बकौल आशा बहू जब उसने छेड़छाड़ का विरोध किया तो नितिन ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज किया और बाल पड़कर पटक दिया। जिससे उसे काफी चोटें आई हैं। आशा बहू की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय के खिलाफ दलित एक्ट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है । आरोपी वार्ड बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीजों के साथ अराजकता तो एक आम बात है। आए दिन यहां पर मरीजों को गाली गलौज कर मारपीट की जाती रही है । लेकिन वार्ड बॉय ने जब अपने ही विभाग की आशा बहू को छेड़छाड़ का विरोध करने पर बाल पकड़ कर पीटा तो स्वास्थ्य विभाग की काफी किरकिरी हुई। क्या बोले सीएचसी अधीक्षक आशा बहू के साथ अश्लील हरकतें कर मारपीट करने वाले मामले पर सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रवीण दीक्षित ने बताया आरोपी वार्ड बॉय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया। आगे की विभागीय कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0